Advertisment

दिल्ली में बड़े भूकम्प की कोई संभावना नहीं, कहती हैं कुसला राजेंद्रन

author-image
Swati Bundela
New Update
इस पान्डेमिक में एक के बाद एक कई भूकंपों ने नेशनल कैपिटल टेरिटरी दिल्ली को हिला कर रख ही दिया है साथ साथ दिल्ली वालों के दिलों को भी दहला कर रख दिया है। बहुत साइंटिस्ट्स ने कहा है कि ये एक बड़े भूकम्प से पहले होने वाले छोटे मोटे भूकंप हैं।
Advertisment




प्रश्न उठे कि क्या दिल्ली इस बड़े भूकम्प को झेलने के लिए दिल्ली तैयार है? वैसे तो भूकम्प के होने के कोई लक्षण पहले से नही दिखते और वो कभी भी अचानक होजाते हैं।

Advertisment


सिस्मोलॉजिस्ट कुसला राजेंद्रन

Advertisment


इन सब डाउट्स को क्लियर करने के लिए हमने जानी मानी सिस्मोलॉजिस्ट कुसला राजेंद्रन जो बैंगलोर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में सेंटर फ़ॉर अर्थ साइंसेज में प्रोफेसर हैं उनसे बात की।

Advertisment


कुछ भी Unusual नहीं

Advertisment


कुसला भरोसा दिलाती हैं कि दिल्ली में जो भी हो रहा है उसमें कुछ भी 'unusual' नहीं है।



अगर जैसा कहा जा रहा है वो इतना सटीक होता तो कभी भी भूकम्प को प्रेडिक्ट करने में दिक्कत नहीं आती।
Advertisment




ऐसा कोई नॉर्म नहीं
Advertisment




हां ऐसा होसकता है कि किसी बड़े फाल्ट सिस्टम्स जो छोटे छोटे फाल्ट सिस्टम्स से जुड़े हों, इससे ये भूकम्प के हल्के झटके बड़े झटके का रूप ले सकते हैं। पर ये नॉर्म नहीं है।

कभी भी किसी भी तरह का भूकम्प आसकता है हल्के झटके आसकते हैं बिना किसी बड़े झटके में बदले हुए (जैसा कि पालघर,खांडवा) और बड़े भूकम्प आते हैं बिना हल्के झटकों के ।



दिल्ली में बड़े भूकम्प की कोई संभावना नहीं



प्रोफेसर कहती हैं "ये सब क्षेत्र के स्ट्रक्चरल और टेकटोनिक सेटिंग्स पर निर्भर करता है और दिल्ली में मुझे ऐसी कोई संभावना नहीं दिखती।"



क्या भूकम्प की प्रेडिक्शन हमें भूकम्प से बचा सकती है? हम भूकम्प के लिए क्या क्या तैयारी कर सकते हैं?



प्रेडिक्शन का मतलब होता है कि हमें पता चले कि कब कहाँ और कितना बड़ा भूकम्प आने वाला है ताकि लोगों को उस जगह से हटाया जा सके। पर ऐसा कोई तरीका दुनिया में नहीं है जो भूकम्प को प्रेडिक्ट कर सके।



हां पोटेंशियल क्षेत्रों और शायद मैग्नीट्यूड का भी पता चल सकता हैं जहाँ भूकम्प आसकता है और कितना आसकता है। पर भूकम्प का टाइम भी नहीं पता चल सकता है इसलिए साइंटिस्ट्स विंडोज़ बताते हैं जैसे 50 साल।



और पढ़िए- कोरोनावायरस से डरने की ज़रूरत नहीं है बल्कि बचाव करने की ज़रूरत है
इंस्पिरेशन
Advertisment