Shabaash Mithu Teaser Out: फेमस और नमी क्रिकेटर मिताली राज 10 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनकर आज इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के शार्लेट एडवर्ड्स (10,273 रन) के बाद भारत की कप्तान मिताली केवल दूसरी खिलाड़ी है। मिताली राज के ऊपर बायोपिक बन रही है और इसका नाम शाबाश मिथु है।
इस बायोपिक में लीड रोल तापसी पन्नू निभा रही हैं। इस फिल्म का आज टीज़र रिलीज़ हुआ है और दर्शकों की नज़रों में एक व्यूपॉइंट बन गया है। अभी तक फिल्म को लेकर सिर्फ सोचा जा रहा था कि कैसा क्या देखने को मिल सकता है लेकिन अब दर्शकों के लिए अंदाज़ा लगाना थोड़ा आसान हो गया है।
टीज़र में क्या दिखाया गया है?
टीज़र में तापसी नीले रंग की जर्सी में नज़र आ रही हैं और मैच खेलते हुए इनके क्लोज अप शॉट्स दिखाए गए हैं। इस में यह स्टेडियम में मैच खेल रही हैं और चरों ओर से लोग इन्हें चीयर कर रहे हैं। इसके साथ साथ ही इनकी उपलब्धियों को बताया जा रहा है जो इन्होंने क्रिकेट की फील्ड में हासिल की है।
तापसी पन्नू ने टीज़र को लेकर क्या लिखा?
तापसी पन्नू ने टीज़र शेयर करते हुए इनके इंस्टाग्राम पर लिखा , “In this Gentlemen’s sport, she did not bother to rewrite history ….. instead she created HERSTORY! #AbKhelBadlega #ShabaashMithu Coming soon! #BreakTheBias #ShabaashMithu #ShabaashWomen #ShabaashYou.”
शाबाश मिथु की शूटिंग 2021 में 9 नवंबर को खत्म हो चुकी थी। इस फिल्म के ज्यादातर सीन्स असली लोकेशन पर शूट किये गए हैं जैसे कि लंदन का लॉर्ड्स स्टेडियम। इस फिल्म कि अभी तक कोई रिलीज़ डेट अन्नोउंस नहीं की गयी है लेकिन टीज़र से समझ आ रहा है कि यह फिल्म बहुत इंटरेस्टिंग होने वैली है। इससे पहले तापसी की रश्मि राकेट फिल्म रिलीज़ हुई है।
मिताली, निस्संदेह, भारतीय क्रिकेट के सबसे महान चेहरों में से एक हैं। 2019 में, वह क्रिकेट में 20 साल पूरे करने वाली पहली महिला बनीं। भारतीय कप्तान ने जून 1999 आयरलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से अपना पहला वनडे खेला। 17 साल की उम्र में यह उनकी अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत थी। 20 साल बाद, उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 205 वें वनडे मैच में भारत का मार्गदर्शन किया। इसके बाद वह दो दशक से अधिक समय तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर बनीं।