Jersey Film New Release Date: शहीद कपूर और मृणाल ठाकुर की अपनी फिल्म जर्सी की रिलीज़ के लिए तैयार थे लेकिन इस फिल्म को रिलीज़ डेट से एक हफ्ते पोस्टपोन कर दिया गया है। यह फिल्म पहले 14 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी और अब यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म के मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म इसलिए आगे शिफ्ट की गयी है क्योंकि सिनेमा में अभी कई फिल्में एक साथ रिलीज़ हो रही हैं। कोरोना के जाने के बाद लगातार फिल्में एक बाद एक सिनेमा में रिलीज़ की जा रही हैं जो कि कई सालों से मेकर्स ने अटका कर रखी थीं।
जर्सी फिल्म किस बारे में है?
इससे पहले दिसंबर 31, 2021 को यह फिल्म रिलीज़ होने वाली थी पर पोस्टपोनड हो गयी थी। जर्सी फिल्म तेलुगु फिल्म की रीमेक फिल्म है। इस फिल्म में गौतम तिण्णानुरि नाम से एक व्यक्ति की कहानी बताई गयी है जो कि एक बहुत ही टैलेंटेड क्रिकेटर होते हैं लेकिन यह सक्सेसफुल नहीं हो पाते हैं। इसके बाद यह अपने बेटे के जर्सी के सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट में वापस कमबैक करने की ठान लेते हैं और मेहनत में लग जाते हैं।
जर्सी फिल्म की कास्ट में कौन कौन हैं?
इस फिल्म की कास्ट में मृणाल ठाकुर और शहीद कपूर लीड रोल में हैं और इसके अलावा इस में कई बड़े बड़े एक्टर्स हैं। फिल्म में रोनित कामरा, पंकज कपूर, रादुरशीश मजूमदेर, शिवम् शर्मा, सौरभ पांडेय और गीतिका महेन्द्रू भी हैं।
इस फिल्म का कुछ समय पहले ही दूसरा ट्रेलर लांच हुआ है। ट्रेलर लांच के दौरान शाहिद ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर कहा कि इन्होंने कभी भी सोचा नहीं था कि यह एक्टर बन पाएंगे। इसका कारण था इनके पिता। इनके पिता का नाम है पंकज कपूर। शाहिद के माँ पिता का तलाक हो गया था और यह मुंबई काफी लेट रहने के लिए आये थे। इनको लगता था कि अगर लोगों को पता लगेगा कि यह पंकज के बेटे हैं तो लोग इन्हें एक्सेप्ट नहीं करेंगे।