Shahrukh Khan Lata Mangeshkar Dua Controversy: शाहरुख़ खान की दुआ कंट्रोवर्सी के बारे में 10 जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


Shahrukh Khan Lata Mangeshkar Dua Controversy: कल भारत की अनमोल संगीतकार लता मंगेशकर का निधन हो गया था। इसके बाद कई सेलिब्रिटीज, एक्टर्स, सिंगर्स इनके आखिरी वक़्त में श्रन्धांजलि देने पहुंचे थे। इन में से एक एक्टर शाहरुख़ खान भी थे। शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग मामले के बाद से यह मीडिया के सामने कम ही नज़र आए थे।

Advertisment

Shahrukh Khan Lata Mangeshkar Dua Controversy: शाहरुख़ खान की दुआ कंट्रोवर्सी के बारे में 10 जरुरी बातें - 

1. कल संडे को 6 फरवरी को इंडिया की सुरीली चिड़िया लता मंगेशकर का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। इनकी उम्र 92 थीं और सुबह इन्होंने अंतिम सांस ली।

2. मुंबई के शिवजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया। इस में कई एक्टर, आर्टिस्ट, सिंगर और पॉलिटिशंस आए थे। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी भी इनको इनको श्रन्धांजलि देते हुए नज़र आए।

Advertisment

3. लता मंगेशकर का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था। जो डॉक्टर इनका इलाज कर रहा था उसका नाम डॉक्टर प्रतीत समदानी।

4. लता जी के डॉक्टर ने कहा कि संडे को 6 फरवरी के दिन इन्होंने मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर होने के कारण सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली।

5. कल लता मंगेशकर को श्रन्धांजलि देने के लिए एक्टर शाहरुख़ खान भी नज़र आये।

Advertisment

6. शाहरुख़ ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते वक़्त दुआ की और इसकी फोटोज़ सभी जगह वायरल हो गयी।

7. दुआ करने के बाद मुँह से हवा निकलकर नेगेटिव एनर्जी दूर करते हैं जो कि कैमरा में ऐसा नज़र आया कि एक्टर खान थूंक रहे हैं। इसको लेकर बड़ी कंट्रोवर्सी हो गयी और सभी जगह इनके फोटोज़ वायरल होने लगे।

8. बीजेपी के लीडर अरुण यादव ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि क्या शारुख थूंक रहे हैं? इसके बाद कई लोगों ने यादव की बुराई की और लिखा इंडिया दो हिस्सों में बाँट दी गयी है एक अरुण यादव जैसी इंडिया और एक हमारे जैसी।

Advertisment

9. कई नेटिज़ेंस का कहना था कि हमेशा इंडिया में ऐसे बड़े मौके पर कोई न कोई बड़ा पोलिटिकल एजेंडा घुसाया जाता है।

10. इस मामले को लेकर शाहरुख़ खान ने अभी कुछ भी नहीं कहा है।


न्यूज़