New Update
/hindi/media/post_banners/wm8T8P6B62bfudzKtErW.png)
क्या आप पूजा ददलानी को जानते हैं? शाहरुख़ खान की मैनेजर जो आती हैं आर्यन की हियरिंग में नज़र
1. बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने अरेस्ट कर लिया है और इसको लेकर आजकल यह न्यूज़ में बने हुए हैं।
2. पूजा ददलानी शाहरुख़ की मैनेजर हैं और आज से नहीं काफी लम्बे समय से। पूजा 2012 से शाहरुख़ की मैनेजर हैं और जब से आर्यन खान को अरेस्ट किया गया है तबसे ही यह आर्यन और खान फैमिली के बीच ड़ोर बनी हुई हैं।
3. पूजा हमेशा जब भी ड्रग केस को लेकर सुनवाई होती है कोर्ट में भी शाहरुख़ और गौरी खान के साथ नज़र आती हैं। आर्यन खान का यह केस सतीश मानशिंदे देख रहे हैं और यह अपनी तरफ से आर्यन को बैल दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
4. आर्यन के साथ इनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट भी अरेस्ट हुए हैं और कुल मिलाकर 8 लोगों को अरेस्ट किया है।
5. नारकोटिक्स ब्यूरो का कहना है कि इन्होंने 13 ग्राम कोकेन, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 5 ग्राम MD बरामद किया है।
6. जिसको नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा है उसने यह सब ड्रग्स अपने कपड़ों में छुपा रखे थे जैसे कि अंडरवियर और पर्स वगेरा में। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी।
7. अभी आर्यन आर्थुर जेल में शिफ्ट कर दिए गए हैं और शाहरुख़ इनसे मिलने भी वहां जा चुके हैं।