Shanaya Kapoor Debut Film Bedhadak: शनाया कपूर को करण जौहर ने किया बॉलीवुड में लांच

author-image
Swati Bundela
New Update


Shanaya Kapoor Debut Film Bedhadak: करण जौहर ने तीन नए फेसेस फिल्म इंडस्ट्री को लांच करने का वादा किया था और इसी वादे को पूरा करते हुए कारण जौहर  शनाया कपूर, लक्ष्या और गुरफतेह पीरज़ादा को बॉलीवुड में लांच कर रहे है। तीनों  "बेधड़क" फिल्म से अपना पहला डेब्यू कर रहे है आईए जानते है डिटेल्स।

Advertisment

शनाया कपूर कौन है?

स्टार किड शनाया कपूर का जन्म 3 नवंबर 1999 को एक्टर संजय कपूर और एक्ट्रेस मनदीप के घर हुआ। शनाया एक मॉडल भी है और बेधड़क फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही है। वह जानवी कपूर की फिल्म "कारगिल गर्ल: गुंजन सक्सेना" में बटोर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी है। शनाया के पिता संजय कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि शनाया एक्टिंग वर्कशॉप, डांस क्लासेज और वो सब कर रही है जो एक्टिंग में करियर बनाने के लिए  करना चाहिए।

शनाया की डेब्यू फिल्म बेधड़क की डिटेल्स क्या है? 

बेधड़क फिल्म के मैन लीड के लुक रिवील हो चुके है। इस फिल्म लव ट्रायंगल, प्यार, पैशन की हदों को पार करते एक्टर्स नजर आ सकते है। इसके लुक करण जौहर समेत शनाया कपूर और बाकि टीम, को-स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए है। इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे है और धर्मा प्रोडक्शन के अंडर  प्रोडूस कर किया जा रहा है।

करण जौहर ने पहले तीनों के अलग-अलग पोस्टर रिलीज़ किए और फिर तीनों के एकसाथ हुए फोटोशूट की पिक्चर्स रिलीज़ की। फिल्म में शनाया का नाम निम्रत, लक्ष्य का करण और गुरफतेह अंगद नाम के करैक्टर का रोल प्ले कर रहे है।

Advertisment

शनाया ने पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा - " पैशन, इंटेंसिटी, सीमाओं को पार  करता प्यार का नया ऐरा। प्रेसेंटिंग #बेधड़क जहाँ मुझे लक्ष्य और गुरफतेह जैसे विनीत को-स्टार्स और डायरेक्टर शशांक खेतान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। इन  पोस्टर पर जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर, भावन पांडेय, आदर जैन, संजय कपूर, सीमा खान से लेकर मनीष मल्होत्रा जैसे कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया। सुहाना  खान ने " Amazing I Love You So Much" कमेंट में लिखा।

करण जौहर ने शनाया का इस फिल्म में फर्स्ट लुक रिवील करते हुए लिखा "Introducing The Gorgeous @shanayakapoor As Nimrit In #Bedhadak. An Enchanting Force To Look Out For, I Can’t Wait To See The Energy Ehe Brings Onto The Screen!”


न्यूज़