Sharmaji Namkeen Review: जूही चावला और ऋषि कपूर की केमिस्ट्री देख पुराने दिन याद आए

author-image
Swati Bundela
New Update


Sharmaji Namkeen Review: एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन OTT पर रिलीज़ हो चुकी हजा। यह आज ही 31 मार्च को रिलीज़ की गयी है। इस फिल्म में एक सिंपल से रिटायर्ड आदमी की कहानी बताई गयी है जो कि ऋषि कपूर ने निभाई है।

Advertisment

इस फिल्म के डायरेक्टर हैं हितेश भाटिया। ट्रेलर में कहा गया था कि यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जिस में एक ही करैक्टर दो अलग अलग एक्टर ने प्ले किया है। इसका कारण है ऋषि कपूर की अचानक से बीमारी से डेथ हो जाना। फिल्म अधूरी रह जाने के कारण से इस फिल्म में इनका बचा हुआ रोल परेश रावल ने प्ले किया था।

Sharmaji Namkeen Review: शर्मा जी नमकीन फिल्म देख दर्शकों ने कैसे रियेक्ट किया?

फिल्म को देख सभी दर्शक बहुत इमोशनल हो गए हैं। इस फिल्म में दिग्गज एक्टर जूही चावला और ऋषि कपूर साथ में नज़र आए हैं। इसको देख सभी फैंस को 90s के वक़्त की याद आ गयी। इससे पहले इन्होंने साथ में बोल राधा बोल फिल्म साथ में की थी। यह 1992 में रिलीज़ की गयी थी औरइसके डायरेक्टर थे डेविड धवन। इसमें जूही ने और ऋषि कपूर ने राधा और किशन का रोल प्ले किया था।

Advertisment

इसके अलावा इन्होंने कई और फिल्मों में भी साथ में काम किया जैसे कि दरार, लक बे चांस, कारोबार और ईना मीना डीका। इस फिल्म को देखने के बाद एक ने लिखा इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है कि कैसे बच्चे बड़े होने के बाद अपने पेरेंट्स को भूल जाते हैं। यह फिल्म देखने के बाद मुझे अपने दादा की याद आ गयी।

शर्मा जी नमकीन का ट्रेलर 17 मार्च को रिलीज़ किया गया था और इसके अभी तक 15 लाख से ऊपर व्यूज आ चुके हैं। इस फिल्म को कपूर फैमिली प्रमोट कर रही है। ट्रेलर लांच के वक़्त आलिया भट्ट भी मौजूद थी अपने बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ। इनके अलावा नीतू कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर भी बाकि परिवार वालों के साथ मौजूद थे। जो कि यह ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी सभी परिवार वाले इससे एमोशनली कनेक्टेड महसूस कर रहे हैं।


न्यूज़