New Update
/hindi/media/post_banners/v8ACplUgyLAhRkyCjR20.jpg)
शहनाज़ काफी समय से इनकी पहली फिल्म होंसला रख की तैयारी कर रही हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और इस में इनके साथ को-एक्टर दिलजीत दोसांझ हैं। इस फिल्म में दिलजीत लीड रोल में हैं और शहनाज़ और सोनम बाजवा भी फिल्म में हैं।
जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है यह ट्विटर पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है। सभी शहनाज़ के लिए विशिश दे रहे हैं और बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। शहनाज़ ने पिछले महीने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ को खो दिया था जिसके बाद से इनकी कोई खबर नहीं है और फैंस इनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
https://twitter.com/BiggBossTw/status/1442393124207095812?s=09
https://twitter.com/sidnaazkisheemz/status/1442374975436906498?s=09
https://twitter.com/ChetnaKhurana13/status/1442369166246244355?s=09
यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज़ किए जाएगी और ट्रेलर में शहनाज़ काफी कम नज़र आ रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर से समझ आता है कि शहनाज़ दिलजीत की बीवी होती हैं जो कि तलाक ले लेती हैं। इसके बाद दिलजीत बहुत मेहनत करके अपने और शहनाज़ के बच्चे को पालते हैं जिसको दिखाते दिखाते कई फनी सीन दिखाए गए हैं।
सिद्धार्थ ने काफी टीवी और रियलिटी शो किये हुए हैं, लेकिन बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज़ के प्यारे और नोकझोक वाले रिश्ते को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बता दें की सिद्धार्थ बिग बॉस के विजेता भी रहे, लेकिन इसके बाद भी शहनाज़ के साथ लगातार उनके रिश्ते को लेकर मीडिया में गर्माहट बनी रही। उनका अचानक निधन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है।
इस फिल्म में जैसे ही दिलजीत सब कुछ छोड़कर अगली रिलेशनशिप के लिए तैयार होते हैं वैसे ही शहनाज़ वापस इनकी लाइफ में आ जाती हैं। दिलजीत को सोनम बाजवा से प्यार हों जाता है। सिद्धार्थ ने काफी टीवी और रियलिटी शो किये हुए हैं, लेकिन बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज़ के प्यारे और नोकझोक वाले रिश्ते को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बता दें की सिद्धार्थ बिग बॉस के विजेता भी रहे, लेकिन इसके बाद भी शहनाज़ के साथ लगातार उनके रिश्ते को लेकर मीडिया में गर्माहट बनी रही। उनका अचानक निधन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है।
शहनाज़ गिल की फिल्म होंसला रख का ट्रेलर हुआ रिलीज़
जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है यह ट्विटर पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है। सभी शहनाज़ के लिए विशिश दे रहे हैं और बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। शहनाज़ ने पिछले महीने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ को खो दिया था जिसके बाद से इनकी कोई खबर नहीं है और फैंस इनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
होंसला रख फिल्म के बारे में क्या ट्वीट किए जा रहे हैं?
https://twitter.com/BiggBossTw/status/1442393124207095812?s=09
https://twitter.com/sidnaazkisheemz/status/1442374975436906498?s=09
https://twitter.com/ChetnaKhurana13/status/1442369166246244355?s=09
यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज़ किए जाएगी और ट्रेलर में शहनाज़ काफी कम नज़र आ रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर से समझ आता है कि शहनाज़ दिलजीत की बीवी होती हैं जो कि तलाक ले लेती हैं। इसके बाद दिलजीत बहुत मेहनत करके अपने और शहनाज़ के बच्चे को पालते हैं जिसको दिखाते दिखाते कई फनी सीन दिखाए गए हैं।
सिद्धार्थ ने काफी टीवी और रियलिटी शो किये हुए हैं, लेकिन बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज़ के प्यारे और नोकझोक वाले रिश्ते को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बता दें की सिद्धार्थ बिग बॉस के विजेता भी रहे, लेकिन इसके बाद भी शहनाज़ के साथ लगातार उनके रिश्ते को लेकर मीडिया में गर्माहट बनी रही। उनका अचानक निधन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है।
Shehnaz Gill and Siddharth Shukla Relationship
इस फिल्म में जैसे ही दिलजीत सब कुछ छोड़कर अगली रिलेशनशिप के लिए तैयार होते हैं वैसे ही शहनाज़ वापस इनकी लाइफ में आ जाती हैं। दिलजीत को सोनम बाजवा से प्यार हों जाता है। सिद्धार्थ ने काफी टीवी और रियलिटी शो किये हुए हैं, लेकिन बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज़ के प्यारे और नोकझोक वाले रिश्ते को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बता दें की सिद्धार्थ बिग बॉस के विजेता भी रहे, लेकिन इसके बाद भी शहनाज़ के साथ लगातार उनके रिश्ते को लेकर मीडिया में गर्माहट बनी रही। उनका अचानक निधन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है।