Shehnaaz Gill Boring Day Mashup: यशराज मुख़ाते ने शहनाज़ गिल के साथ "Boring Day" पर मैशअप बनाया, शहनाज़ आयी स्टूडियो में नज़र

author-image
Swati Bundela
New Update


Shehnaaz Gill Boring Day Mashup: शहनाज़ गिल का ‘त्वाड्डा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता, कुत्ता" मैशअप तो आपको याद ही होगा। यशराज मुख़ाते ऐसे ही फनी मैशअप बनाते हैं पुराने कुछ डायलाग को उठाकर। इस बार यह एक बार फिर शहनाज़ के साथ नज़र आये हैं।

शहनाज़ गिल के "Boring Day" वीडियो में क्या है?

Advertisment

इस वीडियो में शहनाज़ के बिग बॉस हाउस की एक वीडियो है जिस में यह कह रही हैं" कितना बोरिंग दिन है, “Such a boring day, such a boring people,” इसको यशराज अपने बीट और म्यूजिक के साथ मिलकर मस्त वीडियो लेकर आये हैं जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो में आरती सिंह भी थोड़ी दी नज़र आती हैं जो शहनाज़ से कहती हैं पका रही है मैं बाहर जा रही हूँ। यशराज ने वीडियो पोस्ट करते वक़्त आरती को मेंशन किया और लिखा लव योर एक्सप्रेशन।

यशराज मुख़ाते कोरोना की पहली साल में बहुत फेमस हो गाए थे। इनके फनी वीडियोस ने लोगों को खूब हसाया और यह तर्रकी की सीडी चढ़ते गए। इनकी और शहनाज़ की कुत्ता वाली वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हुई थी। इनकी इस लेटेस्ट वीडियो में आखिर में शहनाज़ इनके स्टूडियो में भी नज़र आती हैं जिसे फैंस को अच्छा लग रहा है।

Advertisment

शहनाज़ गिल के पार्टनर सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत के बाद से फैंस इनको देखने के लिए और इनकी हर एक अपडेट जानने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। जैसे कि आपको पता ही है कि शहनाज़ के बहुत ज्यादा फैंस हैं जिसके कारण इनकी हर एक वीडियो मिनटों में वायरल हो जाती है और हज़ारों कमैंट्स आते हैं।

इससे पहले शहनाज़ न्यूज़ में कब थीं?

इससे पहले शहनाज़ इनके पिता को लेकर न्यूज़ में थी। एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के पिता का नाम संतोष गिल है और किसी अनजान व्यक्ति ने इनके ऊपर गोली चलाई थी। इनके ऊपर जब गोली चली यह घर पर नहीं थे और कहीं बाहर थे। यह अपनी कार में बैठे थे और कुछ बाइक सवार ने आकर इनके ऊपर गोली चलाई थी। इसका कनेक्शन इनका बीजेपी पार्टी में जाने से जोड़ा जा रहा है। क्योंकि 2022 के असेंबली इलेक्शन आने वाले हैं और इन्होंने हाल में ही बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है।





न्यूज़