Shehnaz Gill Father Shot: शहनाज़ गिल के पिता संतोष सिंह पर अनजान व्यक्ति ने चलाई गोली

author-image
Swati Bundela
New Update


Shehnaz Gill Father Shot: एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के पिता का नाम संतोष गिल है और किसी अनजान व्यक्ति ने इनके ऊपर गोली चलाई है। इनके ऊपर जब गोली चली यह घर पर नहीं थे और कहीं बाहर थे। यह अपनी कार में बैठे थे और कुछ बाइक सवार ने आकर इनके ऊपर गोली चलाई थी। इसका कनेक्शन इनका बीजेपी पार्टी में जाने से जोड़ा जा रहा है। क्योंकि 2022 के असेंबली इलेक्शन आने वाले हैं और इन्होंने हाल में ही बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है।

शहनाज़ गिल के पिता पर कब गोली चली?

Advertisment

शहनाज़ के पिता का कहना है कि अचानक से कुछ अनजान बाइक पर सवार लोग कार के पास आकर रुके थे और फायर करने लगे थे। जैसे ही इनके गनमैन ने बन्दूक की आवाज सुनी यह ईटें उठाकर मारने लगा और फिर यह लोग मौके पर वहां से भाग गए। यह मामला 25 दिसंबर का है और इसको लेकर पुलिस स्टेशन में कम्प्लेन दर्ज करा दी गयी है।

शहनाज़ के पिता पर जब गोली चली यह कहाँ थे?

शहनाज़ के पिता घर से बाहर थे और अमृतसर के वापस आ रहे थे जब यह हादसा हुआ। गोली किसने चलायी इसको लेकर अभी कुछ भी पता नहीं लग पाया है। संतोष सिंह ने बताया कि इनके गनमैन को वाशरूम जाना था जब इन्होंने गाडी एक ढाबे पर लगायी और यह कार में अकेले थे। इस ढाबे का नाम है गुरदासपुरिया ढाबा। 

इस मामले को लेकर कहाँ पुलिस कम्प्लेन दर्ज कराई गयी है?

जिस ढाबे के बाहर इन पर गोली चलाई गयी उसका नाम है गुरदासपुरिया ढाबा। इन्होंने वही पर जांदीवला गुरु पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है और अब पुलिस तहकीकात कर रही है। यह मामला काफी संदेहजनक लग रहा है और इन्होंने बताया कि इन पर क्रिमिनल केसेस दर्ज होने के कारण से इनकी सेक्योरिटी हटा दी गयी थी।


न्यूज़