New Update
/hindi/media/post_banners/qOxV6Pjukp8ILKhUCQhI.png)
शहनाज़ गिल इसको सुनकर एकदम टूट चुकी हैं और उनके पापा ने बताया कि शहनाज़ की हालत ख़राब हैं। इसी बीच बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अबू मालिक ने बताया कि शहनाज़ ने कैसे उनसे अपने दिल की बात कही थी और बोला था कि वो सिद्धार्थ से शादी करना चाहती थीं।
अबू मालिक बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ और शहनाज़ दोनों के ही अच्छे दोस्त थे और कई बार आपस में लम्बी लम्बी बातें करते देखे गए हैं। मालिक सिद्धार्थ को लेकर काफी टेंशन में हैं कि वो यह सब कुछ कैसे सेहन कर पाएंगी। अबू सिद्धार्थ और शहनाज़ के बीच मीडिएटर का रोल निभाते थे और सिद्धार्थ ने एक बार कहा था कि अगर शहनाज़ उनसे एक दिन भी गुस्सा होती है तो उनका वो दिन बेकार गुजरता है।
सिद्धार्थ को आखिरी बार देखने कई लोग पहुंच रहे हैं जैसे कि रश्मि देसाई, गौहर खान और आसिम। कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज जैसे सलमान खान और हिना खान यह न्यूज़ सुनकर टूट चुके हैं। सभी टूटे हुए दिल के साथ पोस्ट ड़ाल रहे हैं। हिमांशी खुराना ने बताया आसिम रिआज़ यह न्यूज़ सुनकर काँप उठे थे और बहुत ज्यादा शॉक में थे। आसिम बिग बॉस के 1st रनर अप थे और इनका अच्छा बांड था। रश्मि देसाई जो कि सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं यह न्यूज़ सुनने के बाद एकदम हार्ट ब्रॉक थीं और देवोलिना ने ट्वीट किया कि मै यह न्यूज़ सुनने के बाद एक दम नम्ब हो चुकी हैं और इन्होंने रेस्ट इन पीस लिखा। पारस छाबरा ने ट्वीट किया और कहा वो यह डेथ की न्यूज़ सुनने के बाद एकदम स्पीचलेस हैं और फैमिली को स्ट्रेंथ दी।
अबू मालिक बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ और शहनाज़ दोनों के ही अच्छे दोस्त थे और कई बार आपस में लम्बी लम्बी बातें करते देखे गए हैं। मालिक सिद्धार्थ को लेकर काफी टेंशन में हैं कि वो यह सब कुछ कैसे सेहन कर पाएंगी। अबू सिद्धार्थ और शहनाज़ के बीच मीडिएटर का रोल निभाते थे और सिद्धार्थ ने एक बार कहा था कि अगर शहनाज़ उनसे एक दिन भी गुस्सा होती है तो उनका वो दिन बेकार गुजरता है।
सिद्धार्थ को आखिरी बार देखने कई लोग पहुंच रहे हैं जैसे कि रश्मि देसाई, गौहर खान और आसिम। कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज जैसे सलमान खान और हिना खान यह न्यूज़ सुनकर टूट चुके हैं। सभी टूटे हुए दिल के साथ पोस्ट ड़ाल रहे हैं। हिमांशी खुराना ने बताया आसिम रिआज़ यह न्यूज़ सुनकर काँप उठे थे और बहुत ज्यादा शॉक में थे। आसिम बिग बॉस के 1st रनर अप थे और इनका अच्छा बांड था। रश्मि देसाई जो कि सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं यह न्यूज़ सुनने के बाद एकदम हार्ट ब्रॉक थीं और देवोलिना ने ट्वीट किया कि मै यह न्यूज़ सुनने के बाद एक दम नम्ब हो चुकी हैं और इन्होंने रेस्ट इन पीस लिखा। पारस छाबरा ने ट्वीट किया और कहा वो यह डेथ की न्यूज़ सुनने के बाद एकदम स्पीचलेस हैं और फैमिली को स्ट्रेंथ दी।