Shehnaaz Wanted to Marry Siddharth : शहनाज़ गिल करना चाहती थीं सिद्धार्थ शुक्ला से शादी, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अबू मालिक ने बताया

author-image
Swati Bundela
New Update
शहनाज़ गिल इसको सुनकर एकदम टूट चुकी हैं और उनके पापा ने बताया कि शहनाज़ की हालत ख़राब हैं। इसी बीच बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अबू मालिक ने बताया कि शहनाज़ ने कैसे उनसे अपने दिल की बात कही थी और बोला था कि वो सिद्धार्थ से शादी करना चाहती थीं।
Advertisment


अबू मालिक बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ और शहनाज़ दोनों के ही अच्छे दोस्त थे और कई बार आपस में लम्बी लम्बी बातें करते देखे गए हैं। मालिक सिद्धार्थ को लेकर काफी टेंशन में हैं कि वो यह सब कुछ कैसे सेहन कर पाएंगी। अबू सिद्धार्थ और शहनाज़ के बीच मीडिएटर का रोल निभाते थे और सिद्धार्थ ने एक बार कहा था कि अगर शहनाज़ उनसे एक दिन भी गुस्सा होती है तो उनका वो दिन बेकार गुजरता है।
Advertisment

सिद्धार्थ को आखिरी बार देखने कई लोग पहुंच रहे हैं जैसे कि रश्मि देसाई, गौहर खान और आसिम। कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज जैसे सलमान खान और हिना खान यह न्यूज़ सुनकर टूट चुके हैं। सभी टूटे हुए दिल के साथ पोस्ट ड़ाल रहे हैं। हिमांशी खुराना ने बताया आसिम रिआज़ यह न्यूज़ सुनकर काँप उठे थे और बहुत ज्यादा शॉक में थे। आसिम बिग बॉस के 1st रनर अप थे और इनका अच्छा बांड था। रश्मि देसाई जो कि सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं यह न्यूज़ सुनने के बाद एकदम हार्ट ब्रॉक थीं और देवोलिना ने ट्वीट किया कि मै यह न्यूज़ सुनने के बाद एक दम नम्ब हो चुकी हैं और इन्होंने रेस्ट इन पीस लिखा। पारस छाबरा ने ट्वीट किया और कहा वो यह डेथ की न्यूज़ सुनने के बाद एकदम स्पीचलेस हैं और फैमिली को स्ट्रेंथ दी।
न्यूज़