Sherlyn Chopra On Drug-On-Cruise-Case: शर्लिन चोपड़ा ने कहा शाहरुख खान की पार्टी में ड्रग्स लिए जाते थे

author-image
Swati Bundela
New Update

शेर्लिन चोपड़ा ने ड्रग ऑन क्रूज मामले के बारे में क्या कहा है? Sherlyn Chopra On Drug-On-Cruise-Case


शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिस में यह कह रही हैं कि शाहरुख खान की IPL टीम की पार्टी में इन्होंने ड्रग्स का इस्तेमाल होते देखा है। इनके इस स्टेटमेंट के बाद से इनकी वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर चक्कर काट रही है। इससे पहले जब राज कुंद्रा केस भी आया था तब भी शेर्लिन ने इन पर इल्जाम लगाया था कि इनका फायदा उठाया गया है। इस बार फिर शेर्लिन इस बड़े में खुलकर बोली हैं।

नारकोटिक्स ब्यूरो का कहना है कि इन्होंने 13 ग्राम कोकेन, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 5 ग्राम MD बरामद किया है। जिसको नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा है उसने यह सब ड्रग्स अपने कपड़ों में छुपा रखे थे जैसे कि अंडरवियर और पर्स वगेरा में। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी।

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़ेने ने कहा कि आर्यन खान के साथ कई और लोगों को भी क्रूज की रेव पार्टी में पकड़ा गया है। एक दिल्ली बेस्ड इवेंट कंपनी ने यह इवेंट ऑर्गनाइस किया था और यह 3 दिन के लिए रखा गया था 2, 3 और 4 अक्टूबर का।

सुनने में आया है कि NCB ने ड्रग पेडलर को भी अपनी हिरासत में ले लिया है और इसके पास कई तरीके के ड्रग्स मिले थे। आर्यन खान ने कोर्ट की हियरिंग के दौरान कहा कि वो अरबाज़ मर्चेंट के अलावा और किसी को नहीं जानते हैं। ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि पूंछताछ के दौरान आर्यन NCB के सामने फूट फूटकर रोए और कहा कि पिछले कई सालों से ड्रग्स ले रहे हैं।
न्यूज़