Advertisment

एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे हुई कोरोना से संक्रमित

author-image
Swati Bundela
New Update
एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे हुई कोरोना से संक्रमित : अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर, 'भाभी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।
Advertisment
कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद, शुभांगी ने खुद को सेल्‍फ क्‍वॉरंटीन (Self Quarantine) कर लिया है।



'स्‍पॉटबॉय' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का कोरोना टेस्‍ट रिजल्‍ट पॉजिटिव आया है। लक्षण सामने आने के बाद ही शुभांगी को आइसोलेट कर दिया गया था। वह अब अपने घर पर क्‍वॉरंटीन हैं और दवाइयां ले रही हैं। अब शुभांगी के संपर्क में आए तमाम लोगों का कोरोना टेस्‍ट भी करवाया जा रहा है।
Advertisment
शुभांगी अत्रे हुई कोरोना से संक्रमित



हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा था कि वो  हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। ''मैं बचपन से ही बहुत फ़िल्मी किस्म की हूं। और मैं अपनी आखिरी सांस तक ऐसी ही रहूंगी। मुझे बहुत छोटी उम्र से ही विश्वास था कि मुझे एक्ट्रेस बनना है। मुझे याद है मेरा परिवार, पड़ोसी, दोस्त सभी मुझे हीरोइन कहा करते थे। और तब मैं इस बात पर बहुत शर्माती थी। मैं हॉलीडेज पर तीन से चार फिल्में देखा करती थीं। और टीवी शोज भी रोज देखा करती थी।''
Advertisment




शुभांगी ने कई पॉपुलर शोज़ में काम किया है जैसे 'कस्तूरी', 'दो हंसों का जोड़ा', 'चिड़िया घर', 'अधूरी कहानी हमारी', 'भाभी जी घर पर हैं' आदि। शुभांगी अत्रे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में पीयूष पूरे से शादी के बाद एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी के' से की थी।



 
शुभांगी अत्रे हुई कोरोना से संक्रमित
Advertisment