/hindi/media/media_files/2025/04/30/HSUZtx8hLlMNnAjRea4j.png)
Photograph: (X-DD News/ISRO Spaceflight)
Shubhanshu Shukla Meets With Family After 18 Days In Space: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन बिताने के बाद अपनी पत्नी कामना शुक्ला और 6 साल के बेटे कियाश से मुलाकात की। वे Axiom-4 मिशन का हिस्सा थे। उनके साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री जिनमें कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू शामिल थे। इनके साथ वह 15 जुलाई को धरती पर लौटे। उन्होंने SpaceX के Dragon spacecraft में 22 घंटे का सफर तय कर वापसी की।
18 दिन स्पेस में बिताने के बाद धरती पर लौटे Shubhanshu Shukla, परिवार से की खास मुलाकात
शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "धरती पर लौटकर जब अपने परिवार को गले लगाया, तो सच में घर जैसा महसूस हुआ। आज ही अपने किसी खास को बताएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। हम ज़िंदगी की भागदौड़ में अकसर भूल जाते हैं कि हमारे अपने हमारे लिए कितने जरूरी हैं। अंतरिक्ष मिशन जादुई होते हैं, लेकिन असली जादू उन्हें इंसान ही बनाते हैं।"
कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास
भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है। वह करीब 40 साल बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाने वाले पहले भारतीय बने हैं। उनसे पहले 1984 में राकेश शर्मा सोवियत रूस के मिशन में अंतरिक्ष गए थे। शुक्ला की यह उड़ान राकेश शर्मा के 40 साल बाद हुई है। राकेश शर्मा भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री थे।
शुक्ला की इस भागीदारी को भारत की स्पेस डिप्लोमैसी और स्पेसएक्स व Axiom जैसे अंतरराष्ट्रीय और निजी संस्थानों के साथ बढ़ते सहयोग की दिशा में एक बड़ा कदम माना गया।
अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने शुक्ला
शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन में पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की, हंगरी के टिबोर कापू और नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के साथ शामिल हुए। पैगी व्हिटसन इस मिशन की कमांडर थीं और वह फिलहाल Axiom स्पेस में ह्यूमन स्पेसफ्लाइट की डायरेक्टर हैं।
नासा के फ्लोरिडा सेंटर से हुआ लॉन्च
यह लॉन्च अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 2:31 AM EDT (12:01 PM IST) पर लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से हुआ था। Axiom-4, ISS के लिए भेजा गया चौथा निजी अंतरिक्ष मिशन था, जो Axiom स्पेस की भविष्य में दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस स्टेशन बनाने की योजना का हिस्सा है।
We have LIFTOFF of Axiom Mission 4!
— NASA's Kennedy Space Center (@NASAKennedy) June 25, 2025
The #Ax4 mission lifted off from Launch Complex 39A at 2:31am ET June 25, taking four private astronauts to the @Space_Station for a mission of up to 14 days. pic.twitter.com/lhRkWUwAGk