11 जनवरी को ट्विटर पर सिध्दार्थज ने बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के लिए कुछ ऐसा ट्वीट किया जिससे कंट्रोवर्सी बन गयी। साइना ने PM मोदी की पंजाब में फ्लाईओवर पर गाडी रोके जाने पर कुछ कहा था जिसको लेकर सिद्धार्थ ने रिएक्शन दिया था।
Siddharth Apologises To Saina Nehwal
सिद्धार्थ ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि उन्होंने जो मजाक किया था वो बहुत रुड था। इसलिए "मैं अपने जोक लिए माफ़ी मांगना चाहता हूँ जो मैंने कुछ दिन पहले किया था। मैं तुम से कई बातों पर सहमत नहीं होता हूँ लेकिन मेरी असहमति और गुस्सा मेरे शब्दों को और बोलने के अंदाज़ को नहीं दबा सकता है। मैंने जिस तरीके से बात की मेरे अंदर उससे ज्यादा कृपा है। अगर किसी भी जोक को समझाना पड़े तो फिर वो जोक नहीं होता है इसलिए मैं माफ़ी मांगता हूँ। "
https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1480962679032324097?t=HaMF_OepK4RXRhEW699baQ&s=09
साइना ने सिद्धार्थ के माफ़ी मांगने पर क्या कहा?
साइना के पिता और हस्बैंड को भी इनका यह कमेंट बिलकुल पसंद नहीं आया था और इन्होंने साइना का साथ दिया था और सिद्धार्थ से माफ़ी मांगने की मांग की थी। साइना का कहना है कि सिद्धार्थ के एक ट्वीट से इतनी बड़ी कंट्रोवर्सी कैसे बन गयी उन्हें समझ नहीं आया। सिद्धार्थ ने बस एक ट्वीट किया था और अब उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांग ली है।
साइना के हस्बैंड ने कहा था कि ” यह बहुत उदास करने वाली बात है। तुम अपनी राय को अच्छे शब्दों का चयन करके कह सकते थे। मुझे लगता है तुम्हें लगा कि इस तरीके से कहना बहुत कूल है।” अभी तक सिद्धार्थ को खिलाफ कोई भी लीगल एक्शन नहीं लिया गया है इतना कुछ होने के बाद भी।
इंडिया की महिला कमीशन ने भी इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी और महाराष्ट्र अधिकारी से FIR की मांग भी की है। इसके अलावा महिला कमीशन इनके ट्विटर अकाउंट को तुर्रंत ब्लॉक करने को कहा है और इनकी इस भद्दी टिप्पड़ी को साइना नेहवाल के लिए बहुत अपमानजनक बताया है।