Sonam Kapoor Supports LGBTQIA+: बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने हाल में ही LGBTQIA+ कम्युनिटी को लेकर कमेंट किया और इसको लेकर इनकी काफी आलोचना की जा रही है। महाराष्ट्र पब्लिक यूनिवर्सिटी एक्ट 2016 के लेकर बात चल रही थी जिस में LGBTQIA+ कम्युनिटी के मेंबर्स यूनिवर्सिटी बोर्ड में थे। इसको लेकर इन्होंने विरोध दिखाया।
बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने LGBTQIA+ कम्युनिटी को लेकर क्या कहा है?
विधायक सुधीर ने कहा " क्या अब हम लेस्बियन और गे को मेंबर्स बनाएंगे? इसको लेकर एक जॉइंट मेडिकल कमिटी बननी चाहिए? इन्होंने कहा कि जो इंसान असेक्सुअल होता है यानि जिसको किसी के लिए भी सेक्सुअल फीकिंग नहीं होती है। इन्होंने कहा इसको लेकर किसी ने परिभाषित नहीं किया है। अगर उस इंसान के एक जानवर के साथ रिलेशन हैं तो क्या वह जानवर हमें आकर बताएगा।
इसको लेकर कई लोगों ने इनका विरोध किया जिस में एक्ट्रेस सोनम कपूर भी शामिल हैं इन्होंने कहा कि अज्ञानी, अनपढ़ और हर्टफुल बात। इन्होंने यह इनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।
इसके अलावा कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सचिन सावंत ने लिखा कि " RSS के दिमाग जैसे लोग इंडिया को एक अंधकार में ले जाना चाहते थे हैं, अपने पुराने विचारो से। इनको समझ नई आएगा कि समझ और लिंग में सेक्सुअलिटी में कोई कनेक्शन नहीं होता है। जो भी साइंटिस्ट और पैन्टेर्स और विचार करने वाले लोग यहीं वही सबसे बड़े बदलाव लेकर आये हैं और यह LGBTQ से ही हैं।
सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा किस बारे में है?
सोनम कपूर ने लेस्बियन के ऊपर एक फिल्म भी की है जिसका नाम है एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा। सलाम है, सोनम कपूर को जिन्होंने हिम्मत दिखाई, ऐसा किरदार करने की। हमारे पुरुश आज भी ऐसे किरदार करने में हिचकिचाते है जो कि समाज के लिए ग्लानि का विषय है। फिल्म की कहानी और समलैंगिकता के लिए नज़रिये पर कई टिपण्णी और कई बहसें हो चुकी है।
इस फिल्म में सोनम कपूर एक लड़की से प्यार करती हैं और इनका परिवार इस बात स्वीकार नहीं करता है। इसके कारण से इन्हें बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती हैं और आखिर में परिवार मान जाता है। सोनम कपूर मुख्य किरदार के रूप में है। यह फिल्म रेजिना कैसेंद्रा की पहली हिंदी फिल्म है। उनके साथ राजकुमार राव, अनिल कपूर और जूही चावला भी है थे।