Vadodara Car Crash: तेज रफ्तार गाड़ी से एक महिला की मौत, कई घायल

शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा शहर में तेज रफ्तार कार की टक्कर का मामला सामने आया है। इस कार एक्सीडेंट में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Speeding Car Kills Woman Injures Multiple in Vadodara

Photograph: (Freepik) Representative image

Speeding Car Kills Woman Injures Multiple in Vadodara: शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा शहर में तेज रफ्तार कार की टक्कर का मामला सामने आया है। इस कार एक्सीडेंट में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हैं। यह हादसा 13 मार्च, 2025 को देर रात करीब  12:30 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुआ। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। इसके साथ ही इस एक्सीडेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। चलिए पूरी घटना जानते हैं-

तेज रफ्तार गाड़ी से एक महिला की मौत, कई घायल

Advertisment

13 मार्च को देर रात वडोदरा में एक सड़क हादसा होता है जिसमें एक एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। गाड़ी की स्पीड 100-120 KMPH थी। घटना में मृत हुई महिला की पहचान 37 वर्षीय हेमाली पटेल के तौर पर हुई है। इस हादसे में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मौजूद अन्य वाहनों को टक्कर मारी जिसकी वजह से एक महिला की मौत हुई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक इस घटना में तीन अन्य वाहन शामिल थे। 

कार में दो युवक थे जो कथित तौर पर इस घटना के जिम्मेदार हैं। दोनों लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया कार चला रहा था। उसके बगल में मीत चौहान बैठा था।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्योंकि मौके पर मौजूद लोग कार के पास जाकर वीडियो रिकॉर्ड करने लग गए थे। ऐसे में एक युवक गाड़ी से बाहर निकलकर कहता है कि मैंने कुछ नहीं किया है और गाड़ी चला रहे युवक की तरफ इशारा करते कहता है कि इसने किया है। गाड़ी चला रहा युवक कार से बाहर निकलने के बाद जोर-जोर से चिल्लाकर कहता है- Another Round

Advertisment

वडोदरा पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार ने कहा, "इस घटना में तीन अन्य वाहन शामिल थे। आठ लोग घायल हुए हैं और एक महिला की मौत हो गई है। कई जांच टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। टीमें घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं। आगे की जांच जारी है।"

शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला

Advertisment

वडोदरा दुर्घटना पर डीसीपी पन्ना मोमाया ने कहा, "... एक कार संगम से मुक्तानद चौराहे की ओर जा रही थी। तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी रक्षित रवीश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है... दूसरे आरोपी मीत चौहान की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है... एक महिला की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हैं... यह शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला है... आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है..."

अभियुक्त का बयान आया सामने

आरोपी ने दावा किया है कि उनकी कार की स्पीड 50 KMPH थी और एयरबैग अचानक खुल जाने से उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया जिसकी वजह से कर कंट्रोल से बाहर हो गई।

Advertisment

आरोपी रक्षित रविश चौरसिया का कहना है, "हम स्कूटी से आगे जा रहे थे। हम दाएं मुड़ रहे थे और सड़क पर एक गड्ढा था। जब हम दाएं मुड़े, तो वहां एक स्कूटी और एक कार थी। कार ने दूसरी गाड़ी को हल्का छुआ और अचानक एयरबैग खुल गया। इससे हमें कुछ दिखाई नहीं दिया और कार बेकाबू हो गई।

आगे उसने कहा,  हम 50 किमी/घंटा की रफ्तार से जा रहे थे। उस वक्त वहां कोई लोग नहीं थे, सिर्फ एक स्कूटर और एक कार थी। मुझे कुछ समझ नहीं आया। मैंने कोई पार्टी नहीं की थी, मैं होलिका दहन के लिए गया था और नशे में नहीं था। 

आज मुझे पता चला कि एक महिला की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। मैं पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता हूं। यह मेरी गलती है और उनकी जो मर्जी होगी, वही होना चाहिए।"

Advertisment
Road Accident Vadodara Car Crash vadodara