/hindi/media/media_files/2025/03/15/IfL0yboKKSlLI3v2IFQD.png)
Photograph: (Freepik) Representative image
Speeding Car Kills Woman Injures Multiple in Vadodara: शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा शहर में तेज रफ्तार कार की टक्कर का मामला सामने आया है। इस कार एक्सीडेंट में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हैं। यह हादसा 13 मार्च, 2025 को देर रात करीब 12:30 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुआ। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। इसके साथ ही इस एक्सीडेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। चलिए पूरी घटना जानते हैं-
तेज रफ्तार गाड़ी से एक महिला की मौत, कई घायल
13 मार्च को देर रात वडोदरा में एक सड़क हादसा होता है जिसमें एक एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। गाड़ी की स्पीड 100-120 KMPH थी। घटना में मृत हुई महिला की पहचान 37 वर्षीय हेमाली पटेल के तौर पर हुई है। इस हादसे में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर मौजूद अन्य वाहनों को टक्कर मारी जिसकी वजह से एक महिला की मौत हुई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक इस घटना में तीन अन्य वाहन शामिल थे।
कार में दो युवक थे जो कथित तौर पर इस घटना के जिम्मेदार हैं। दोनों लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया कार चला रहा था। उसके बगल में मीत चौहान बैठा था।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्योंकि मौके पर मौजूद लोग कार के पास जाकर वीडियो रिकॉर्ड करने लग गए थे। ऐसे में एक युवक गाड़ी से बाहर निकलकर कहता है कि मैंने कुछ नहीं किया है और गाड़ी चला रहे युवक की तरफ इशारा करते कहता है कि इसने किया है। गाड़ी चला रहा युवक कार से बाहर निकलने के बाद जोर-जोर से चिल्लाकर कहता है- Another Round
A horrific accident in Vadodara, Gujarat
— Sumit (@SumitHansd) March 14, 2025
A Drunk LLB students from MS university of Vadodara has rammed his car into several 2 wheelers killing 3 people & 7 other injured. #Vadodara pic.twitter.com/QbKWaicfbE
वडोदरा पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार ने कहा, "इस घटना में तीन अन्य वाहन शामिल थे। आठ लोग घायल हुए हैं और एक महिला की मौत हो गई है। कई जांच टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। टीमें घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं। आगे की जांच जारी है।"
#WATCH | Vadodara, Gujarat: On Vadodara accident, Vadodara Police Commissioner Narasimha Komar says, "...Three other vehicles - two active vehicles, electric vehicle (EV) apart from a four-wheeler, are involved in the incident...Eight people were injured and a woman has died.… pic.twitter.com/GICi9reNCO
— ANI (@ANI) March 15, 2025
शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला
वडोदरा दुर्घटना पर डीसीपी पन्ना मोमाया ने कहा, "... एक कार संगम से मुक्तानद चौराहे की ओर जा रही थी। तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी रक्षित रवीश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है... दूसरे आरोपी मीत चौहान की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है... एक महिला की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हैं... यह शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला है... आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है..."
#WATCH | Gujarat: On Vadodara accident, DCP Panna Momaya says, "... A car was moving from Sangam to Muktananad crossroad. It met with an accident while overspeeding. The police reached the spot and arrested one accused, Rakshit Ravish Chaurasia... Search to arrest the other… https://t.co/wR05gwBPuZ pic.twitter.com/hxRE39CGY1
— ANI (@ANI) March 14, 2025
अभियुक्त का बयान आया सामने
आरोपी ने दावा किया है कि उनकी कार की स्पीड 50 KMPH थी और एयरबैग अचानक खुल जाने से उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया जिसकी वजह से कर कंट्रोल से बाहर हो गई।
आरोपी रक्षित रविश चौरसिया का कहना है, "हम स्कूटी से आगे जा रहे थे। हम दाएं मुड़ रहे थे और सड़क पर एक गड्ढा था। जब हम दाएं मुड़े, तो वहां एक स्कूटी और एक कार थी। कार ने दूसरी गाड़ी को हल्का छुआ और अचानक एयरबैग खुल गया। इससे हमें कुछ दिखाई नहीं दिया और कार बेकाबू हो गई।
आगे उसने कहा, हम 50 किमी/घंटा की रफ्तार से जा रहे थे। उस वक्त वहां कोई लोग नहीं थे, सिर्फ एक स्कूटर और एक कार थी। मुझे कुछ समझ नहीं आया। मैंने कोई पार्टी नहीं की थी, मैं होलिका दहन के लिए गया था और नशे में नहीं था।
आज मुझे पता चला कि एक महिला की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। मैं पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता हूं। यह मेरी गलती है और उनकी जो मर्जी होगी, वही होना चाहिए।"
#WATCH | Vadodara, Gujarat: One woman has died, and four others are injured after an overspeeding four-wheeler rammed into a two-wheeler (14/03).
— ANI (@ANI) March 15, 2025
Accused Rakshit Ravish Chaurasia claims, " We were going ahead of the scooty, we were turning right and there was a pothole on the… pic.twitter.com/7UMundtDXH