/hindi/media/media_files/2025/02/17/rBJolJwCjp5fRAncTcxi.png)
Photograph: (Freepik)
Strong Tremors Felt in Delhi-NCR and Nearby States, People Rush Out of Buildings: गुरुवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 के करीब बताई जा रही है। झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।चलिए, इस घटना की पूरी जानकारी जानते हैं-
An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Jhajjar, Haryana today at 9:04 am IST. Strong tremors felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
(Pic: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/wR3es0JJWh
Delhi Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, हरियाणा के झज्जर में था केंद्र
गुरुवार सुबह दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाज़ियाबाद समेत कई इलाकों में यह झटके सुबह 9:04 बजे के करीब महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता करीब 4.4 मापी गई और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में बताया गया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लोगों ने तेज झटकों को महसूस किया और डर के चलते कई लोग इमारतों और घरों से बाहर निकल आए।
इसके अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लोगों ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि उन्हें घबराहट महसूस हुई।
जानिए भूकंप पर लोगों की प्रतिक्रिया
गुरुवार सुबह दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में आए भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। कई जगहों से लोगों ने अपने अनुभव ANI से साझा किए।
दिल्ली के एक निवासी ने कहा, "मैंने भूकंप के झटके महसूस किए... यह थोड़ा डरावना था। ऐसे समय पर हमें अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए।"
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Jhajjar, Haryana today at 9:04 am IST. Strong tremors felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
A man in Delhi says, "I felt the tremors...It was a little scary. We should be mindful of safety when this happens..." pic.twitter.com/yL1P2gge9E
वहीं दिल्ली के ही एक अन्य व्यक्ति ने बताया, "हमने भूकंप के झटके महसूस किए... यह वाकई डरावना था, मेरी गाड़ी तक हिल गई। झटका बहुत तेज़ था।"
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Jhajjar, Haryana today at 9:04 am IST. Strong tremors felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
A man in Delhi says, "We felt the tremors...It was really scary, my vehicle shook. It was really strong..." pic.twitter.com/0JbkUXmsj0
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली राजबाला ने बताया, "मैं अपनी छत पर बैठी कुछ सफाई कर रही थी। तभी सब कुछ ज़ोर से हिलने लगा। मैंने पहले कभी ऐसा भूकंप महसूस नहीं किया था..."
#WATCH | A 4.4 magnitude earthquake hit Jhajjar, Haryana at 9.04 am IST today. Strong tremors were felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
Rajbala in Jhajjar says, "...I was sitting on my terrace and cleaning something. When everything started shaking vigorously. I had never felt such an earthquake… pic.twitter.com/jjMGZmqLaV
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने कहा, "भूकंप काफी तेज था... जब यह झटका आया, तो मैं एक दुकान पर था। ऐसा लगा जैसे कोई पूरी दुकान को जोर से हिला रहा हो।"
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Jhajjar, Haryana today at 9:04 am IST. Strong tremors felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
A man in Ghaziabad, UP says, "The tremors felt quite strong...I was at a shop when it hit, it felt as if someone was shaking the… pic.twitter.com/CGEJN71eQS
सुरक्षा के तहत दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें 2-3 मिनट के लिए रोक दी गईं, जैसा कि नियमों में तय है। एक यात्री अरशद ने बताया, "ट्रेन सुबह 9:04-9:05 के आसपास अचानक रुक गई, लेकिन हमें भूकंप का कोई झटका महसूस नहीं हुआ।"
#WATCH | A 4.4 magnitude earthquake hit Jhajjar, Haryana at 9.04 am IST today. Strong tremors were felt in Delhi-NCR. Delhi Metro trains were stopped for 2-3 minutes as a precautionary measure, as per SOP.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
A passenger, Arshad says, "The train stopped around 9.04-9.05 am. We… pic.twitter.com/QdVf6hqwaB