Advertisment

क्या 8 महीने के बाद अखिरकार मार्च में सुनीता और बुच धरती पर लौटेंगे?

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 8 महीने से स्पेस में फंसे हुए हैं लेकिन अब जल्द ही वापिस धरती पर लौट सकते हैं। NASA ने मंगलवार जानकारी साझा करते हुए बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को मार्च के बीच में वापस लाया जा सकता है।

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
Astronaut Sunita Williams will return from space only in 2025

File Image

Sunita Williams and Butch Wilmore Expected to Land on Earth in March 2025: अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 8 महीने से स्पेस में फंसे हुए हैं लेकिन अब जल्द ही वापिस धरती पर लौट सकते हैं। NASA ने मंगलवार जानकारी साझा करते हुए बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को मार्च के बीच में वापस लाया जा सकता है। इससे पहले उन्हें वापस लाने का अंदाजा मार्च के अंत या अप्रैल में था। चलिए इससे जुड़ी सभी बातें जानते हैं-

Advertisment

क्या 8 महीने के बाद अखिरकार मार्च में सुनीता और बुच धरती पर लौटेंगे?

एक हफ्ते की यात्रा 8 महीने में बदली

Advertisment

5 जून को सुनीता विलियम को बुच विल्मोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा गया और उन्हें एक हफ्ते के बाद वापस लौट आना था लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी आने के कारण उन्हें ISS में ही रुकना पड़ा। दरअसल, ये दोनों अंतरिक्ष यात्री स्टारलाइनर की टेस्टिंग के लिए स्पेस में गए थे लेकिन अभी यह दोनों वहीं पर ही फंसे हुए हैं।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने दबाव डाला

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से स्पेस में फंसे हुए दो यात्रियों को वापस लाने का काम एलोन मस्क को सौंपा है जो स्पेसएक्स के सीईओ हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर चिंता भी जताई थी।

Advertisment

ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने मसक से दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापिस लाने के लिए कहा है। बाइडेन प्रशासन द्वारा अंतरिक्ष में छोड़ दिया गया था और वे "कई महीनों से" इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मस्क की कंपनी उन्हें सुरक्षित वापस ले आएगी और इसके लिए उन्होंने शुभकामनाएं दीं।

इसके जवाब में X पर Elon Musk ने लिखा "POTUS ने SpaceX से Space Station पर फंसे 2 अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द घर लाने के लिए कहा है। हम ऐसा करेंगे। यह भयानक है कि बाइडेन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे समय तक वहाँ छोड़ दिया"।

Advertisment

2 हफ्ते पहले लॉन्च होगा मिशन 

नासा ने जानकारी देते हुए बताया "NASA और SpaceX आगामी क्रू रोटेशन मिशन के लिए Space Station से आने-जाने के लिए टार्गेट लॉन्च और वापसी की तारीखों में तेज़ी ला रहे हैं। एजेंसी का क्रू-10 लॉन्च अब बुधवार, 12 मार्च को हो सकता है, जो मिशन की तैयारी और एजेंसी की उड़ान तत्परता प्रक्रिया के पूरा होने तक लंबित है। क्रू-9 मिशन को नए आए क्रू-10 अभियान दल के साथ कई दिनों की हैंडओवर अवधि के बाद पृथ्वी पर लौटने की योजना बनाई गई है।

Advertisment

नासा ने बताया कि मिशन प्रबंधन ने नए स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के बजाय updated स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है क्योंकि उसकी लिए तैयारी के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत थी। इस updated स्पेसक्राफ्ट का नाम का एंड्यूरेंस है जिसका उपयोग कथित तौर पर भारत के शुभांशु शुक्ला के साथ एक्सिओम स्पेस के निजी मिशन के लिए किया जाना था। अब इसमें कुछ हफ्तों की देरी हो सकती है।

elon musk Space Sunita Williams Astronaut Sunita Williams
Advertisment