/hindi/media/media_files/2025/03/17/lrDY4FsoAUOmkRuDOMBx.png)
Photograph: (NASA)
Sunita Williams Return to Earth After 9 Months in Space: पिछले कुछ महीने से यह सवाल बना हुआ था कि अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पृथ्वी पर कब लौट रहे हैं? अब यह इंतजार खत्म हो गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पृथ्वी पर लौट आए हैं। क्रू-9 के चार मेंबर स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हुए थे। जानकारी के मुताबिक, 19 मार्च को सुबह 3:37 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फ्लोरिडा के तट पर लैंड हुआ। चलिए पूरी खबर बारे में जानते हैं-
The unplanned welcome crew!
— NASA's Johnson Space Center (@NASA_Johnson) March 18, 2025
Crew-9 had some surprise visitors after splashing down this afternoon.🐬 pic.twitter.com/yuOxtTsSLV
Sunita Williams की 9 महीने बाद धरती पर सुरक्षित वापसी, देखें वीडियो
भारतीय मूल की सुनीता विलियम 9 महीने 14 दिन बाद सुरक्षित धरती पर लौट आई हैं। जब उन्हें ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकल गया तब उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। ऐसे में फ्लोरिडा के तट पर डॉल्फिंस ने उनका स्वागत किया। ऐसे में Crew-9 के कुल चार मेंबर धरती पर लौट आए हैं जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण फंसे हुए थे।
Welcome home, @AstroHague, @Astro_Suni, Butch, and Aleks! 🌎✨
— NASA Astronauts (@NASA_Astronauts) March 19, 2025
Crew-9 splashed down safely in the water off the coast of Florida near Tallahassee on Tuesday, March 18, 2025.
Hague, Gorbunov, Williams, and Wilmore have returned to Earth from a long-duration science expedition… pic.twitter.com/nWdRqaSTTq
NASA ने कहा, "क्रू-9 मंगलवार, फ्लोरिडा के तट पर टालाहासी के पास पानी में सुरक्षित रूप से उतरा। हेग, गोरबुनोव, विलियम्स और विल्मोर एक लंबी अवधि के विज्ञान अभियान (Science expedition) से पृथ्वी पर लौट आए हैं।
9 महीने बाद धरती पर लौट रहीं Sunita Williams के नाम PM Modi ने लिखा पत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की इस बेटी सुनीता विलियम्स के नाम पर एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “भले ही आप हजारों मील दूर हों, फिर भी आप हमारे दिलों के करीब हैं,” पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्री माइक मासिमिनो के माध्यम से सुनीता विलियम्स को यह पत्र भेजा। कुछ दिन पहले, पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में मासिमिनो से मुलाकात की और अनुरोध किया कि यह पत्र, सुनीता तक जरूर पहुंचे। सुनीता ने भी इस भावना से अभिभूत होकर पीएम मोदी और भारत के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
As the whole world waits, with abated breath, for the safe return of Sunita Williams, this is how PM @narendramodi expressed his concern for this daughter of India. “Even though you are thousands of miles away, you remain close to our hearts,” says PM Sh Narendra Modi’s heartfelt… pic.twitter.com/mtteuTJLnI
— DD News (@DDNewslive) March 18, 2025
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा कि जब उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप या राष्ट्रपति बाइडेन से अमेरिका की यात्रा के दौरान मुलाकात की तो उन्होंने आपके बारे में हमेशा पूछा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सुनीता विलियम को भारत आने का न्योता भी दिया।
स्पेस में फंसी Sunita Williams आखिरकार धरती पर लौटेंगी वापिस, जानें कैसे?
16 मार्च, 2025 को SpaceX का स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है। इसकी मदद से अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा। इस मिशन से बहुत उम्मीदें हैं और यह आशा लगाई जा रही है कि पिछले 9 महीने से स्पेस में फंसे हुए दो अंतरिक्ष यात्री जिनमें भारतीय मूल की सुनीता विलियम भी शामिल हैं, उन्हें पृथ्वी पर सुरक्षित वापस लिजाया जाएगा।
14 मार्च, 2025 को क्रू-10 मिशन को फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया। 16 मार्च, 2025 को डॉकिंग पूरी हुई, जिससे ISS क्रू रोटेशन और वापसी वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित हुई। इस मिशन में चार मेंबर शामिल हैंl
#WATCH | Stranded for 9 months at International Space Station (ISS), astronauts Butch Wilmore and Sunita Williams to return to earth
— ANI (@ANI) March 16, 2025
A SpaceX rocket carrying a new crew has docked at the International Space Station (ISS) as part of a plan to bring astronauts home. The astronauts… pic.twitter.com/rb38BeCEQ6
नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, निकोल एयर्स JAXA (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 में शामिल हैं। इन सभी का क्रू-9 के मेंबर्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में स्वागत किया।
Falcon 9 completes three missions in ~13 hours, launching four astronauts to the @space_station, 74 rideshare payloads to orbit, and adding 23 @Starlink satellites to the constellation pic.twitter.com/VgaUHu7kZX
— SpaceX (@SpaceX) March 15, 2025
नासा के क्रू-10 ने अंतरिक्ष स्टेशन और स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के बीच के हैच खुलने के बाद भारतीय समय अनुसार 11:05 पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में प्रवेश किया।
नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 के मेंबर जिनमें नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर, निक हेग, सुनीता विलियम्स और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव 19 मार्च को पृथ्वी पर लौट सकते हैं। नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने का लाइव कवरेज प्रदान करेगा। इनकी लैंडिंग फ्लोरिडा के पास समुद्र में हो सकती है।
क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 8 दिनों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 'क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन' के तहत गए थे। भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स इस मिशन में पायलट थीं। अब उन्हें स्पेस में 9 महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है और अब उनके वापिस पृथ्वी आने की उम्मीद कायम हुई है। दरअसल स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में ही रुकना पड़ा। अब क्रू-10 मिशन के तहत SpaceX का स्पेसक्राफ्ट भेजा गया है जो ISS के साथ जुड़ गया है। अब नए क्रू मेंबर्स को जिम्मेदारी सौंपने के बाद वहां मौजूद क्रू-9 के मेंबर्स पृथ्वी पर लौटेंगे।