Supreme Court Suggests Gangubai Film Name Change: गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म नामी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म है। इस फिल्म का जबसे टीज़र रिलीज़ हुआ है इसके ऊपर कई केस दर्ज किए गए हैं। यह फिल्म जिस महिला के ऊपर बनी है उनके बेटे यह नहीं चाहते हैं कि यह फिल्म रिलीज़ हो। इस फिल्म को लेकर मुंबई हाई कोर्ट ने तो हरी झंडी दिखा दी है लेकिन सुप्रीम कोर्ट में फाइनल हियरिंग होना अभी बाकि है। आज की हियरिंग के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म का नाम बदलने का सुझाव दिया है।
Gangubai Controversy: गंगूबाई के परिवार वाले गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर क्यों भड़के?
गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और राइटर हुसैन ज़ैदी पर मानहानि के केस दर्ज किया है। गंगूबाई का बड़ा परिवार मुंबई में रहता है। गंगू ने चार बच्चों को गोद लिया था और इनका परिवार बढ़कर अब 20 लोगों का हो गया है। इनका कहना है कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से इनका मुंबई में रहना मुश्किल हो रहा है। आस पास के लोग और रिश्तेदारों ने इनसे सवाल पूंछ पूंछकर इनको परेशान कर दिया है।
जब गंगूबाई के परिवार वालों को कोई रास्ता नहीं दिखा तब इन्होंने अब कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करने का ठाना है। गंगू के परिवार का मजाक उड़ाया जा रहा है और अगर फिल्म रिलीज़ होती है तो इनकी इज़्ज़त का मजाक उड़ जाएगा ऐसा परिवार वालों का कहना है।
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की कहानी क्या है?
गंगू इस फिल्म में एक ऐसे किरदार के तौर पर दिखीं जो गलती से एक दलदल में वैश्यालय के दलदल में फस जाती हैं लेकिन यह इससे बाहर एक बॉस बनकर निकलती हैं। इस में आलिया ने बड़े ही जोरदार अंदाज़ में डायलाग डिलीवरी दी और फिल्म में अजय देवगन भी नज़र आये। गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था। यह 25 फरवरी को सभी जगह सिनेमा में रिलीज़ कर दी जाएगी।