Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत अक्सर अपनी माँ को याद किया करते थे

author-image
Swati Bundela
New Update
सुशांत सिंह राजपूत के अचानक चले जाने से दुःख में है।  बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने बांद्रा वाले घर में खुदखुशी कर ली।  कहा जा रहा है की वो पिछले छह महीनो से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उनके घर से डिप्रेशन के इलाज की प्रेस्क्रिप्शन्स और दवाइयां मिली हैं।
Advertisment

अपनी माँ के बेहद करीब थे सुशांत


सुशांत अपनी माँ के बेहद करीब थे।  उनकी माँ की मृत्यु साल 2002 में हुई थी जब वो सिर्फ 16 साल के थे।  सुशांत अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट्स के ज़रिये यह बताते रहते थे की वो अपनी माँ को कितना याद करते है। उन्होंने अपनी माँ की याद में एक टैटू भी बनवाया था जिसमे पांच तत्त्व शामिल थे और जिसमे वो और उनकी माँ बीच में थे।  इस टैटू से उन्हें महसूस होता था की उनकी माँ हमेशा उनके साथ है।
Advertisment


वो अपनी माँ की याद में कविताएं भी लिखते थे। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टी वी से की थी।  शो झलक दिखला जा में सुशांत ने अपनी कोरिओग्राफर शम्पा के साथ अपनी माँ को ट्रिब्यूट देते हुए फिल्म रंग दे बसंती के गाने लुका छुपी पर एक शानदार परफॉरमेंस भी थी।  उनकी परफॉरमेंस इतनी शानदार थी की वहाँ मौजूद सभी जजेस की आँखों में आंसू आ गए थे।  इंस्टाग्राम पर 3 जून को उनकी आखरी पोस्ट में सुशांत ने अपने साथ अपनी माँ की फोटो शेयर कर एक इमोशनल मैसेज भी लिखा था।
Advertisment

शो झलक दिखला जा में सुशांत ने अपनी कोरिओग्राफर शम्पा के साथ अपनी माँ को ट्रिब्यूट देते हुए फिल्म रंग दे बसंती के गाने लुका छुपी पर एक शानदार परफॉरमेंस भी थी।


और पढ़ें: सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियन की मलाड में बिल्डिंग से गिरकर मौत
Advertisment

सुशांत का करियर


सुशांत शुरू से ही एक ब्राइट स्टूडेंट थे उन्होंने दिल्ली कोलाज ऑफ़ इंजीनियरिंग में एडमिशन भी लिया था और उन्होंने तीन साल तक इंजीनियरिंग की और फोर्थ ईयर में उन्होंने इंजीनियरिंग क्विट कर दी क्योंकि वो एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे। सुशांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की उन्होंने स्टार प्लस के शो  "किस देश में हैं मेरा दिल" से एक्टिंग में कदम रखा और उसके बाद बालजी टेलीफिल्म्स के शो " पवित्र रिश्ता " में मेल लीड मानव का किरदार निभाया। पवित्र रिश्ता के बाद सुशांत ने बड़े परदे पर कदम रखा और बहुत सी हिट फल्मों का वो हिस्सा बने। उनके करियर की कुछ शानदार फिल्मे है एमएस धोनी दअनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, राब्ता,काई पो छे , पी के, शुद्ध देसी रोमांस , केदारनाथ और सोनचिरैया। सुशांत अपने छोटे से फ़िल्मी करियर में ही जनता के चहीते बन गए थे।
Advertisment

इंस्टाग्राम पर 3 जून को उनकी आखरी पोस्ट में सुशांत ने अपने साथ अपनी माँ की फोटो शेयर कर एक इमोशनल मैसेज भी लिखा था।


सुशांत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा। सुशांत के यूं अचानक जाने से पूरा बॉलीवुड सदमे में है।
Advertisment


और पढ़ें: वायरल वीडियो में रेलवे स्टेशन पर मृत माँ को जगाने की कोशिश कर रहा बच्चा
एंटरटेनमेंट
Advertisment