सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियन की मलाड में बिल्डिंग से गिरकर मौत

Swati Bundela
10 Jun 2020
सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियन की मलाड में बिल्डिंग से गिरकर मौत

28 वर्षीय दिशा सालियन, सेलिब्रिटी मैनेजर की मलाड में बिल्डिंग से गिरकर मौत होगयी। मलवानी पुलिस ने एक्सीडेंट से मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दादर में रहती थी अपने परिवार के साथ

मुम्बई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के हिसाब से दिशा सालियन दादर में अपने माता पिता के साथ रहतीं थीं। वो सोमवार को मलाड में अपने दोस्तों के साथ जनकल्याण नगर रोहन राय के 12वी मंज़िल की फ्लैट में डिनर पर आई थीं।
मलवानी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर जगदेव कलापड ने कहा।

नशे में हुआ एक्सीडेंट

"कुल 6 दोस्त थे और ये सब साथ मे ड्रिंक कर रहे थे। दिशा नशे में खिड़की की तरफ गयीं जहां से वो रात के करीब 1 बजे नीचे गिर गईं।"

पुलिस को 2.25 पर खबर दी गयी।पुलिस को दिशा खून में लथपथ मिलीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया।


पोस्ट मार्टम और covid19 की जांच के लिए भेजे सैंपल

उनकी बॉडी को शताब्दी हॉस्पिटल कांदिवली में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। उनके स्वैब्स Covid19 टेस्टिंग के लिए भी भेजे गए हैं।

कोई साज़िश नहीं

कलापड ने कहा कि इंवेस्टिगेटिंग टीम ने दिशा के माता पिता के स्टेटमेंट्स भी लिए हैं पर दोस्तों के स्टेटमेंट्स बचे हैं।

"माता पिता को किसी भी साज़िश का शक नहीं है।उन्होंने कहा कि दिशा कई दिनों से भविष्य के बारे में टेंशन में थीं। अभी दिशा के दोस्तों के स्टेटमेंट्स लेना बाकी है जो वहां मौजूद थे। क्योंकि वो नशे में थीं इसलिए हम नहीं कह सकते कि ये आत्महत्या थी कि एक्सीडेंट।"


सेलिब्रिटी मैनेजर ने बड़े बड़े स्टार्स के साथ किया था काम

दिशा सालियन कई सेलिब्रिटीज़ को मैनेज कर चुकी थीं। सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा ,भारती सिंह, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ दिशा ने काम किया है।

सेलेब्रिटीज़ ने प्रकट किया दुख

वरुण शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और दिशा की फ़ोटो शेयर करते हुए दुख प्रकट किया है।

वरुण के अलावा भारती सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, सुशांत सिंह राजपूत ने भी दिशा के जाने पर दुख जताया।

Pic Credits: Republic World

और पढ़िए : कैसे ज़्यादा शराब पीना हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है

अगला आर्टिकल