Advertisment

ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी और इंटीरियर डिज़ाइनर सुज़ैन खान हुई कोरोना पॉजिटिव

author image
Swati Bundela
11 Jan 2022
ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी और इंटीरियर डिज़ाइनर सुज़ैन खान हुई कोरोना पॉजिटिव



Advertisment

सुज़ैन खान हुई कोरोना पॉजिटिव: जब से इंडिया में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन आया है तब से ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आ रहे हैं। कल ओमिक्रॉन के कुल मामले 4033 थे जिस में से 1216 मामले मुंबई से थे। एक बार फिर सभी सेलिब्रिटीज को कोरोना हो रहा है। हाल में ही ऋतिक रोशन की पूर्व बीवी और इंटीरियर डिज़ाइनर सुज़ैन खान की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी है।

सुज़ैन खान हुई कोरोना पॉजिटिव

सुज़ैन खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए इस खबर को सभी के साथ साँझा किया। इस में इन्होंने वर्कआउट के कपडे पहने हुए थे और मुट्ठी बाँदकर फोटो पोस्ट की थी हिम्मत न हारने को दर्शाते हुए। इन्होंने यह भी बताया कि 2 साल से यह कोरोना से बची हुई थी लेकिन इस बार यह तीसरी साल में कोरोना की चपेट में आ गयी हैं। यह कल रात को कोरोना पॉजिटिव हुई। इन्होंने सभी को अपना अच्छे से ध्यान रखने को कहा और बताया कि यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बहुत संक्रामक है।

Advertisment

सुज़ैन खान के इस पोस्ट के बाद कई सेलिब्रिटीज ने इनको जल्दी ठीक होने की विशिस दी। फरहा खान, बिपासा बासु, टाइगर श्रॉफ, विक्की रत्नानी ने इनको जल्दी ठीक होने को और ध्यान रखने को कहा।

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिनको 2022 में हुआ कोरोना –



Advertisment

1. मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर की शाहिद कपूर के साथ जर्सी फिल्म आयी है। मृणाल इसी के प्रमोशन में बिजी थी जब यह कविड-19 पॉजिटिव हुई। फिल्म को प्रमोट करने के लिए यह कपिल शर्मा शो और बिग बॉस हाउस में भी गयी थी। इन्होंने अपनी हेल्थ के बारे इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करकर बताया कि यह हल्के सिम्पटम्स हैं और यह क्वारंटाइन में हैं।

2. एकता कपूर

Advertisment

फिल्म और टेलीविज़न प्रोडूसर एकता कपूर कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट की हैं। इसकी खबर इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। हाल में ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई लोग कोरोना से इन्फेक्ट हो रहे हैं और सभी को सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। इन्होंने भी इनके संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने की सलाह दी।

3. स्वरा भास्कर

बॉलीवुड में एक बाद एक सेलिब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव होते जा रहे हैं। कल बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट की गयी। इसके लिए इन्होंने इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट और स्टोरी डालकर सभी को बताया। इन्होंने 5 जनवरी को अपना और अपने परिवार का RT-PCR टेस्ट करवाया था कुछ सिम्पटम्स देखने के बाद। 

Advertisment

4. कुब्रा सेठ

एक्टर कुब्रा सेठ कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट की हैं। सोशल मीडिया पर आज इन्होंने इस बात की खबर सबको दी। यह सेक्रेड गेम के लिए जानी जाती हैं और इनका कहना है कि अगर पिछले कुछ दिनों में कोई भी इनके संपर्क में आया है तो वो अपना कविसेल्फ़ किट से घर पर कोरोना टेस्ट कर ले।

5. एरिका फर्नान्डिज

Advertisment

एरिका फर्नान्डिज कसौटी ज़िन्दगी के सीरियल के लिए जानी जाती हैं। इस सीरियल में यह मुख्य किरदार में थीं। इन्होंने कल इनके इंस्टग्राम पर पोस्ट करके इनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी। इन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की होम टेस्ट किट पर भरोसा न करें और लैब टेस्ट ही करवाएं।

6. अनीता राज

दो महीने पहले ही अनीता राज छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस को कोरोना हुआ था और अब इनको फिर से एक बार कोरोना हो गया है। फ़िलहाल यह क्वारंटाइन में हैं और रिकवर हो रही हैं।

 



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment