स्वरा भास्कर कोरोना पॉजिटिव, कहा भुखार, सर दर्द, उलटी और स्वाद चला गया है

author-image
Swati Bundela
New Update


स्वरा भास्कर कोरोना पॉजिटिव: बॉलीवुड में एक बाद एक सेलिब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव होते जा रहे हैं। कल बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट की गयी। इसके लिए इन्होंने इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट और स्टोरी डालकर सभी को बताया। इन्होंने 5 जनवरी को अपना और अपने परिवार का RT-PCR टेस्ट करवाया था कुछ सिम्पटम्स देखने के बाद।

Advertisment

स्वरा भास्कर ने कोरोना होने पर सब को क्या सलाह दी?

इसके बाद कल इनका रिजल्ट पॉजिटिव आया। यह फ़िलहाल घर पर हैं और क्वारंटाइन में हैं। इनके परिवार वालों को भी क्वारंटाइन कर दिया है। स्वरा ने लिखा कि मैं कोरोना के सभी नियमों का अच्छे से पालन कर रही थी लेकिन मुझे फिर भी कोरोना हो गया। अगर कोई भी मेरे संपर्क में आया हो तो वो कृपया अपना टेस्ट करवा ले। इसके अलावा इन्होंने सभी को सेफ रहने को और डबल मास्क लगाने को कहा।

स्वरा भास्कर ने कोरोना के क्या सिम्टम्स बताए?

स्वरा ने कोरोना पॉजिटिव की स्टोरी पोस्ट करते वक़्त अपने सिम्पटम्स भी बताए। इन्होंने कहा इनको भुखार है और सर में दर्द है। इसके अलावा इनको उलटी हुई है और इनका खाने का स्वाद चला गया है। स्वरा ने यह भी बताया कि यह कोरोना के डबल डोज़ ले चुकी हैं तो जल्द ही यह रिकवर होगी और यह वक़्त निकल जायेगा।

 एरिका फर्नांडेस कसौटी ज़िन्दगी के सीरियल के लिए जानी जाती हैं। इस सीरियल में यह मुख्य किरदार में थीं। इन्होंने कल इनके इंस्टग्राम पर पोस्ट करके इनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी। इन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की होम टेस्ट किट पर भरोसा न करें और लैब टेस्ट ही करवाएं।

Advertisment

अनीता राज छोटी सरदारनी में कुलवंत कौर के किरदार के लिए जानी जाती है। यह एक पंजाबी सीरियल है। दो महीने पहले ही अनीता को कोरोना हुआ था और अब इनको फिर से एक बार कोरोना हो गया है। फ़िलहाल यह क्वारंटाइन में हैं और रिकवर हो रही हैं। 


न्यूज़