Swara Bhaskar Arrest Trending on Twitter - बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हिंदुत्व की तुलना तालिबान से की

author-image
Swati Bundela
New Update

Swara Bhaskar Arrest Trending on Twitter


लोग सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि स्वरा भास्कर को तुर्रंत अरेस्ट किया जाए तो कोई लिख रहा है कि स्वरा भास्कर तुम इंडिया छोड़कर अफगानिस्तान ही चली जाओ। इनके ट्वीट से सभी के रिलीजियस सेंटीमेंट्स को ठेस पहुंची है। सभी लोग ट्विटर पर दिल्ली पुलिस और UP पुलिस को टैग कर रहे हैं और इनको फ़ौरन गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।

स्वरा ने ट्वीट किया " हम भारत में हिन्दू आतंक के साथ रहने में ठीक हो सकते हैं लेकिन तालिबान को लेकर हम इतने शॉक और टूटे हुए हैं। तालिबान टेरर को लेकर हम चिल नहीं हो सकते हैं तो हिंदुत्व को लेकर भी क्रोधित हो। हमारी वैल्यूज ओप्रेसर की पहचान के हिसाब से नहीं होना चाहिए। सोशल मीडिया पर #ArrestSwaraBhaskar ट्रेंड कर रहा है और ट्विटर पूरा इनको कोसने वाले कमैंट्स से भर चुका है। सभी लोग मांग कर रहे हैं कि स्वरा को अरेस्ट किया जाए।

अफगानिस्तान में तालिबान के लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है और वहां के प्रेसिडेंट अशरफ घानी भी वहां से पैसे लेकर भाग चुके हैं। तालिबान एक आतंवादी ग्रुप है जिन्होंने अफगानिस्तान में 20 साल बाद वापस कब्ज़ा कर दिया है। काबुल का एयरपोर्ट फ़िलहाल यूनाइटेड स्टेट्स के कण्ट्रोल में है और वही उसे ऑपरेट कर रहे हैं। इंडिया ने एक नए तरीके के इलेक्ट्रॉनिक visa भी अप्प्रूव कर दिए हैं ” E emergency X-Misc Visa” ताकि सभी लोग आसानी से जल्दी अफगानिस्तान से बाहर निकल पाएं।अफगानिस्तान में महिलाओं के सभी अधिकार रद्द कर दिए गए हैं और माहौल खतरनाक हो चुका है। सभी लोग वहां से भाग रहे हैं बिना किसी सामान के और पैसे के।
न्यूज़