New Update
स्वरा भास्कर ने अपने आने वाली फिल्मों और शोज़ के लिए डबिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने एक मीडिया आउटलेट से बात करते हुए बताया कि वो कैसे सारे सेफ्टी प्रीकॉशन्स लेकर डबिंग कर रही हैं। स्वरा ने बताया कि वो काफी ध्यान दे रहीं हैं कि वो आसपास की चीज़ें ना छुए। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की है।
काम करना शुरू कर चुकी हैं स्वरा
भारत अब अनलॉक फेज में चल रहा है तो एक्टर्स को भी अपना काम शुरू करने की परमिशन मिल चुकी है।इसी सिलसिले में स्वरा भास्कर बता रहीं हैं कि वो कैसे अपना काम कर रहीं हैं।
डबिंग करी शुरू
एक्ट्रेस ने अपने नए शोज़ के लिए डबिंग शुरू कर दी है। उनके नए शोज़ में से एक है 'flesh'। दूसरा टीवी शो का अभी ऑफिशियल announcement नहीं हुआ है और अभी स्वरा मेकर्स के announcement का इंतज़ार कर रही हैं।
स्वरा हैं दिल्ली में
क्योंकि स्वरा दिल्ली में हैं अपने माता पिता के साथ इसलिए वो पास के ही एक स्टूडियो में जाती हैं। वो ये भी बताती हैं कि भले ही प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मुम्बई में हैं पर वो ऑनलाइन डबिंग को मॉनिटर कर रहे हैं।
सेफ्टी measures ले रही हैं स्वरा
सेफ्टी measures की बात करते हुए स्वरा बताती है कि वो सारे प्रीकॉशन्स ले रहीं हैं।
वो आसपास की चीजों को छूना अवॉयड कर रही हैं क्योंकि वो अपने माता पिता के साथ रह रहीं हैं और अगर सारा covid पॉजिटिव मिलती हैं तो उनके माता पिता को भी ये बीमारी हो सकती है।
अपना सामान ले जाती हैं स्टूडियो
स्वरा बताती हैं कि वो अपनी कॉफ़ी और पानी स्टूडियो लेकर जाती हैं। वो अपने ग्लव्स और मास्क तब तक नही हटाती जब तक सब कुछ सैनिटाइज़ नहीं होजाता।
उन्होंने ये भी बताया कि हेडफोन्स उनके खुद के हैं और स्टूडियो में डबिंग करते समय सिर्फ वो ही उनको छूती हैं।
ज़्यादा sanitized और organized हुआ है सब कुछ
स्वरा कहतीं है कि इस पान्डेमिक में सब कुछ ज़्यादा organized और ज़्यादा साफ सुथरा रहने लगा है। वो कहती हैं कि शूटिंग करते समय उन्हें ध्यान रखना है कि वो इस पान्डेमिक को बढ़ाये नहीं।
और पढ़िए- स्वरा भास्कर ने भेजा 1300 माइग्रेंट वर्कर्स को घर