जानिए कौन हैं केरल के CM पिनाराई विजयन की बेटी T Veena जिन पर ED मामला दर्ज कर सकती है

केरल के सीएम पिनाराई विजयन की बेटी टी वीना संकट में हैं क्योंकि उनके खिलाफ ईडी मामला दर्ज कर सकती है। दरअसल टी वीना के खिलाफ गलत तरीके से लेनदेन के आरोप है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
 T veena

Photograph: (Hindustan Times )

T Veena Embroiled in Financial Fraud Scandal: केरल के सीएम पिनाराई विजयन की बेटी टी वीना संकट में हैं क्योंकि उनके खिलाफ ईडी मामला दर्ज कर सकती है। दरअसल टी वीना के खिलाफ गलत तरीके से लेन-देन के आरोप हैं। इसके साथ ही केंद्र ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करने की मंजूरी भी दे दी है। ऐसे में विरोधी पार्टिया CM के इस्तीफे स्थिति की मांग भी कर रही हैं। चलिए जानते हैं कि टी वीना कौन हैं और उन पर क्या आरोप लगे हैं-

Advertisment

जानिए कौन हैं केरल के सीएम पिनाराई विजयन की बेटी T Veena जिन पर ED मामला दर्ज कर सकती है

टी वीना पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप 

केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार को बड़ा झटका लगा है। CM की बेटी टी वीना का नाम कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (CMRL) से जुड़े कथित रिश्वत मामले में सामने आया है। इसको लेकर केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी टी वीना के खिलाफ अभियोजन कार्यवाही को मंजूरी दे दी है। अगर वीना का दोष सबूत हो जाता है तो उन्हें सजा हो सकती है।

Advertisment

SFIO ने वीना पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (CMRL) ने एक्सालॉजिक को सर्विसेज के बदले ₹2.7 करोड़ का भुगतान किया लेकिन इसके बदले में कोई काम नहीं हुआ। वीना पर कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 447 के तहत आरोप हैं। जनवरी 2024 में शुरू हुई 14 महीने की SFIO जांच के बाद, यह मामला कोच्चि की आर्थिक अपराध अदालत में आगे बढ़ने वाला है। यह जांच कोट्टायम जिला पंचायत के सदस्य और वरिष्ठ नेता पी सी जॉर्ज के बेटे शोने जॉर्ज की शिकायत के बाद शुरू हुई थी। उन्हें शक था कि कंपनी ने अवैध भुगतान लिया।

जानिए कौन हैं टी वीना?

आईटी क्षेत्र से संबंध रखने वाली टी वीना बिजनेस करती हैं। सितंबर 2014 में उन्होंने बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को फाउंड किया। वीना ने इसके एकमात्र डायरेक्टर के रूप में काम किया। 

एक्सालॉजिक को शुरू करने से पहले, वीना आईटी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। कॉलेज के बाद उन्होंने, ग्लोबल ईटी फर्म, ओरेकल में कई साल बिताए। इसके बाद में उन्होंने तिरुवनंतपुरम में आईटी कंपनी RP टेकसॉफ्ट इंटरनेशनल के सीईओ के रूप में काम किया। 

पढ़ाई लिखाई

Advertisment

उन्होंने 2000 की शुरुआत में तमिलनाडु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की थी की था। हालांकि उनकी पढ़ाई को लेकर अभी इतनी जानकारी मौजूद नहीं है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इलेक्शन कमिशन (EC) की वेबसाइट पर रियास के हलफनामे में वीना की आय 2016-17 में 8,25,708 रुपये बताई गई है, जो 2017-18 में बढ़कर 10,42,864 रुपये और 2020-21 में 29,94,521 रुपये हो गई।

केरल ED