Advertisment

''मिताली राज के रोल को प्ले करना बेहद सम्मान की बात है।'' - तापसी पन्नू

author-image
Swati Bundela
New Update
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' (Shaabash Mithu) में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनय करेंगी। इस फिल्म की शूटिंग 2020 के मध्य से शुरू हो गई थी। और अब जल्द-ही यह फिल्म हमें बड़े परदे पर देखने को मिलेगी।
Advertisment
Taapsee Pannu On Mithali Raj Biopic in hindi



अपनी आने वाली फिल्म 'शाबाश मिठू' को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा - ''मिताली की उपलब्धियां अनगिनत है, मैं उन्हें गिनने के सक्षम नहीं।'' मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' के लिए तैयारियां शुरू करने से पहले तापसी पन्नू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था - "मुझे पता है कि यह मुश्किल होने वाला है। मैं बहुत क्रिकेट देखती हूं लेकिन कभी खेला नहीं है। इसलिए यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है।"
Advertisment




तापसी ने आगे कहा था - ''मिताली राज के रोल को प्ले करना बहुत कठिन है, और उसे अच्छे-से प्ले करने के लिए, काफी प्रेशर है।'' साथ ही, तापसी ने बताया था कि उनके लिए यह एक बहुत सम्मान की बात है कि वह वीमेन क्रिकेट कि सबसे सफल कप्तान का रोल प्ले कर रही हैं।



अपने इंटरव्यू के दौरान तापसी ने यह भी कहा था कि मिताली ने वीमेन क्रिकेट के प्रति लोगों का नज़रिया ही बदल दिया है और वो उनसे कनेक्ट कर पाती हैं। बीते दिनों मिताली राज पहली महिला क्रिकेटर बनीं जिन्होंने ODI में 7,000 रन बनाएँ। Taapsee Pannu On Mithali Raj Biopic in hindi
entertainment Taapsee Pannu On Mithali Raj Biopic in hindi
Advertisment