New Update
/hindi/media/post_banners/fCBqL1T7bbk8L7zepZI7.jpeg)
तापसी पन्नू का कंगना पर बयान
हाल ही में हुए इंटरव्यू में तापसी पन्नू से कंगना के ट्विटर सस्पेंड होने पर सवाल पूछा गया। जिस पर तापसी पन्नू ने जवाब दिया कि वह उनके लिए सिर्फ सहकर्मी है और उससे ज्यादा कुछ नहीं। कंगना का ट्विटर पर होने ना होने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि "नहीं, मैं उन्हें याद नहीं करती हूं। मैं पहले भी उन्हें याद नहीं करती थी। वह मेरी और मेरी पर्सनल लाइफ के लिए इरेलावेंट है। वह अभिनेत्री है, वह सहकर्मी है। लेकिन उससे ज्यादा मेरी जिंदगी में उनकी कोई अहमियत नहीं है।"
तापसी नहीं करती है कंगना से नफरत
तापसी पन्नू ने यह भी कहा कि वह कंगना से नफरत नहीं करती है, यह भी कि इमोशन है जो दिल से आता है। उन्होंने कहा कि " अच्छा या बुरा, मैं उनके लिए कुछ महसूस नहीं करती हूं। और मुझे लगता है नफरत और प्यार दोनों दिल से होता है। लेकिन सबसे बुरा तब होता है जब आप परवाह नहीं करते हैं, जब वह व्यक्ति आपके जीवन में कोई मायने नहीं रखता है। मुझे लगता है कि एक व्यक्ति के मन में दूसरे के लिए यह सबसे बुरी भावना हो सकती है। इसलिए मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।"
तापसी पन्नू की नई फिल्म
तापसी पन्नू की नई फिल्म हसीना दिलरुबा 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा तापसी रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा और मिताली राज जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी