Taliban Issues Statement : अफगानिस्तान में तालिबान ने आम जनता से माफ़ी मांगी, ऑफिशल्स से काम पर लौटने को कहा

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Taliban Issues Statement  - तालिबान ने आज 17 अगस्त को सभी सरकारी ऑफिशल्स से आम माफ़ी मांगी को और उन्हें वापस काम पर जाने को कहा। तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्ज़ा किए दो दिन हो चुके हैं और अब यह थोड़े शांत मालुम होते हैं। इन्होंने यह भी कहा कि यह महिलाओं को विक्टिम नहीं बनाना चाहते हैं और उनको गवर्नमेंट ज्वाइन करवाना चाहते हैं। 

तालिबान ने स्टेटमेंट में क्या कहा? Taliban Issues Statement 


Advertisment



Advertisment

तालिबान ने यह स्टेटमेंट देकर बताया है कि अब वो अपनी साइड से छूट दे रहे हैं काम करने के लिए और वापस से नार्मल अपना लाइफस्टाइल करने के लिए। अब यह अपनी बात पर कितने खड़े होते हैं यह तो आगे समझ आएगा। इनके सीनियर ऑफिसियल मुल्ला बरादर अखंड ने यह एक वीडियो को ज़रिए सभी को कहा। इन्होंने अफ़ग़ान की स्टेट टेलीविज़न पर ऐसा कहा जो कि अब मिलिटेंट्स के कण्ट्रोल में है।



Advertisment


अफगानिस्तान के हालात फ़िलहाल क्या हैं?

Advertisment



Advertisment


अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने कब्ज़ा किया है वहां की परिस्तिथि बिगड़ी हुई है। अफगानिस्तान में महिलाओं के सभी अधिकार रद्द कर दिए गए हैं और माहौल खतरनाक हो चुका है। सभी लोग वहां से भाग रहे हैं बिना किसी सामान के और पैसे के। काबुल एयरपोर्ट पर भी सभी जगह भगदड़ मची हुई है और वहां के फोटोज सभी जगह इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट पर सभी जगह महिलाओं के अधिकार और सेफ्टी को लेकर बात की जा रही है।


Advertisment



तालिबान एक आतंवादी ग्रुप है जिन्होंने अफगानिस्तान में 20 साल बाद वापस कब्ज़ा कर दिया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी चार गाड़ी और एक हेलीकाप्टर में पैसा भर कर देश छोड़कर भाग गए हैं। यह न्यूज़ रूस के आरआईए न्यूज़ एजेंसी ने सभी को दी थी। इंडिया से इंडियन लोगों को सेफ्टी से लाने के लिए स्पेशल एयर फाॅर्स फ्लाइट भेजी गयी। लोगों को जैसे ले तैसे कर के बचाया जा रहा है और इस फ्लाइट से काबुल के सभी स्टाफ मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया है।





काबुल का एयरपोर्ट फ़िलहाल यूनाइटेड स्टेट्स के कण्ट्रोल में है और वही उसे ऑपरेट कर रहे हैं। इंडिया ने एक नए तरीके के इलेक्ट्रॉनिक visa भी अप्प्रूव कर दिए हैं " E emergency X-Misc Visa" ताकि सभी लोग आसानी से जल्दी अफगानिस्तान से बाहर निकल पाएं।




न्यूज़