Taliban New Work Rule For Women: महिला कर्मचारी को हर वक़्त ढँक कर रहना है जरुरी, तालिबान ने कहा

author-image
Swati Bundela
New Update


Taliban New Work Rule For Women: तालिबान ने हाल में ही अफ़ग़ानिस्तान में एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया है। इसके हिसाब से हर एक महिला कर्मचारी को खुदको ढंककर रखना जरुरी है। यह अपने आप को लूज़ शाल या फिर कम्बल किसी से भी ढंककर रखे जब भी पब्लिक में जाती हैं ऐसा तालिबान का कहना है।

Taliban New Work Rule For Women

Advertisment

तालिबान ने यह भी कहा है कि अगर कोई भी महिला ऐसा नहीं करती है तो वो अपनी नौकरी से हाँथ भी धो सकती है। तालिबान की धार्मिक पुलिस ने यह फैसला लिया है।

मिनिस्ट्री ऑफ़ विरचु और प्रिवेंशन ऑफ़ वाईस ने ऐसा कहा है कि महिलाएं बिना ढंके काम पर नहीं जा सकती हैं इनको पहले खुद को अच्छे से कवर करना होगा फिर ही काम पर जाना होगा, और अगर ऐसा नहीं होता है तो इनको नियमों के उलंघन करने के कारण से नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

इससे पहले दुकानदारों को आर्डर दिए हैं कि वो दूकान में रखे जाने वाले पुतलों के सर हटड़े क्योंकि वो एक इस्लामिक नहीं हैं। तालिबान का कहना है कि हम स्टेचू यानि पुतले की पूजा करते हैं इस्लाम की किताब के हिसाब से। इसलिए इनके ऊपर ऐसे कपडे बेंचने के लिए नहीं लगाना चाहिए। इन्होंने इसके कारण सभी पुतलों के सर हटाने के आर्डर दिए हैं। अब सर ढंककर भी काम नहीं चलेगा और सर हटाना ही पड़ेगा वरना इनके खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिए जाएंगे। दुकानदारों का कहना है कि इसके कारण से इनको कई नुकसान झेलने पड़ रहे हैं और इनकी सेल्स भी बहुत कम हो गयी है।

Advertisment

मर्जीअ बकरहाइल जो कि अफ़ग़ान की महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ती हैं का कहना है कि यह बहुत ही बचकानी हरकत है। ऐसी हरकतें एक सरकार को शोभा नहीं देती हैं और इससे इनका बुरा चेहरा साफ़ दिख रहा है। इन्होंने कहा ” तालिबान एक पुतले को भी सेहन नहीं करपा रहे हैं यह महिलाओं की आवाज को कैसे सुनेंगे।”


न्यूज़