World Record: एक ही मैच में दो शतक लगाकर Tanusree Sarkar ने रचा इतिहास

इन दिनों देहरादून में महिला मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें तनुश्री सरकार में बड़ा कारनामा कर दिया है। चलिए पूरी खबर जानते हैं-

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Tanusree Sarkar Becomes First to Score Two Centuries in One Match

Photograph: (Instagram/Tanusree Sarkar)

Tanusree Sarkar Becomes First Female to Score Two Centuries in One Match: इन दिनों पूरे देश में आईपीएल का खुमार क्रिकेट फैंस के सिर पर चढ़ा हुआ है। वहीं भारतीय क्रिकेटर तनुश्री सरकार ने इतिहास रच दिया है। महिला क्रिकेट टीम में उनके शानदार ऑलराउंड कौशल के लिए जाना जाता है। अब उन्होंने घरेलू मैच में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इन दिनों देहरादून में महिला मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें तनुश्री सरकार में बड़ा कारनामा कर दिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 25 मार्च से हुई और 8 अप्रैल तक इसे खेला जाएगा।

Advertisment

World Record: एक ही मैच में दो शतक लगाकर Tanusree Sarkar ने रचा इतिहास 

ऑल राउंडर क्रिकेटर तनुश्री सरकार ने घरेलू क्रिकेट मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर पूरी दुनिया में अपना नाम बना लिया है। दाएं हाथ की बल्लेबाज तनुश्री फर्स्ट क्लास मैच में दो शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और टीम ए के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 153 और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए, जिससे महिला प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड बना। इस मैच के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए लगभग आधे रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही उन्होंने भारत की दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल शेफाली वर्मा (40) और जेमिमा रोड्रिग्स (71) के साथ साझेदारी की।

Advertisment

बल्लेबाजी में किया शानदार प्रदर्शन 

आपको बता दें, तनुश्री सरकार टीम सी के लिए खेल रही हैं। पहली बारी में वे नंबर तीन पर खेलने के लिए उतरीं। उन्होंने 278 गेंद में कुल 153 रन बनाए। बढ़िया प्रदर्शन की वजह से टीम ने 313 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 21 चौके और एक छक्का भी लगाया। दूसरी पारी में 13 छक्के लगाकर 184 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद पारी खेली और इसके बाद टीम सी ने कुल 211 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

Advertisment

उनके बारे में जानिए 

तनुश्री सरकार बंगाली क्रिकेटर हैं। 26 वर्षीय क्रिकेटर का जन्म 5 सितंबर, 1998 को हुआ। वह दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की मीडियम गेंदबाज हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।