Taapsee in Moscow : तापसी पन्नू को मॉस्को में मिली ट्रैवेलिंग की साथी

author-image
Swati Bundela
New Update

तापसी एन्जॉय कर रहीं मॉस्को में


पन्नु हाल ही में मॉस्को में अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ घूम रहीं हैं और आनंद ले रही हैं। दोनों ही बहनें रूस की गलियों में घूम रहीं हैं तो कभी हॉट एयर बलून में अच्छी अच्छी फोटो खिचवा रहीं हैं।

मंगलवार को तापसी ने स्कूटर पर राइडिंग करते वक्त एक फोटो शेयर की जिसमे वह मास्को की गलियों को खोज रहीं हैं और एक्सप्लोर कर रहीं हैं। इस तस्वीर में तापसी अपनी पार्टनर शगुन के साथ बहुत ही खुश नज़र आ रहीं हैं।

तापसी ने स्कूटर से नापी मॉस्को की गलियां


तापसी ने अपने काम से ब्रेक लेकर मॉस्को में छोटे बनाने का फैसला लिया है और अभी वह मॉस्को में ही छुट्टियां मना रही है। अपनी छुट्टियों से उन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी सांझा की।

इस तस्वीर में वह नीले रंग के कपड़े में एक स्कूटर पर अपनी बहन के साथ मॉस्को की गलियां नाप रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को सफेद जूतों और कुछ ज्वेलरी के साथ और सजा दिया।

तापसी की इंस्टाग्राम पोस्ट


तापसी ने इंस्टाग्राम पर मॉस्को में स्कूटर पर घूमते हुए एक फोटो डालते हुए कैप्शन में लिखा, " लेट्स वुश!  माय साइट सीइंग पार्टनर #moscow #Tapctravels #touristpartner।

दोनों बहनों ने हॉट एयर बैलन में भी सफर किया। तापसी ने हॉट एयर बैलून में वीडियो बनाकर शेयर करते हुए अपने कैप्शन में अमिताभ बच्चन का एक डायलॉग लिखा। उन्होंने लिखा, " मैं और मेरा हॉट एयर बैलून अक्सर यह बात करते हैं"

तापसी की फिल्में


तापसी को आखरी बार 2020 की फिल्म थप्पड़ में देखा गया था जिसे अनुभव सेना ने डायरेक्ट किया था और तापसी की इस परफॉर्मेंस से उन्हें काफी तारीफें मिली। तापसी की अगली फिल्म नेटफ्लिक्स की हसीना दिलरुबा होने वाली है जिसमें विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राने भी हैं।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट