Advertisment

Rashmi Rocket Trailer Out: रश्मि रॉकेट का ट्रेलर हुआ रिलीज़, तापसी पन्नू अपने हक़ के लड़की नज़र आयीं

author image
Swati Bundela
23 Sep 2021
Rashmi Rocket Trailer Out: रश्मि रॉकेट का ट्रेलर हुआ रिलीज़, तापसी पन्नू अपने हक़ के लड़की नज़र आयीं

Rashmi Rocket Trailer Out - तापसी पन्नू की फिल्म रश्मि रॉकेट का ट्रेलर आज शामको रिलीज़ हो चुका है। यह एक इंस्पिरेशनल फिल्म है और इस में तापसी यानि रश्मि अपने हक़ के लिए लड़की हैं। तापसी पन्नू इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं और यह एक इंटरनेशनल एथलिट बनने का सपना रखती हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर आकर्ष खुराना हैं और यह 15 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी।

Advertisment

रश्मि रॉकेट फिल्म की कास्ट में कौन कौन है?

फिल्म में सुप्रिया पाठक, प्रियांशु पैन्यूली और अभिषेक बनर्जी भी हैं। सुप्रिया इस फिल्म में तापसी की माँ का किरदार निभा रही हैं। तापसी यानि रश्मि बचपन से एक अच्छी रनर होती हैं। स्कूल में भी हमेशा से यह कई तरीके के गेम्स में जीतती रहती थीं।

रश्मि रॉकेट फिल्म के ट्रेलर से क्या समझ आता है?

Advertisment

जब तापसी यानि रश्मि इंडिया के लिए खेलने जाती हैं तो टेस्ट के नाम पर इनके साथ स्कैम होता हैं और इन्हें गेम से बैन कर दिया जाता है। इससे चारों तरफ इनकी बदनामी होती और इन्हें लोग बहुत बुरा भला कहते हैं। इस टेस्ट का नाम जेंडर वेरिफिकेशन टेस्ट होता है और इसके चलते इनको फ़र्ज़ी केस में फसा दिया जाता है।



तापसी इन सब से कुछ वक़्त के लिए टूटती जरूर हैं लेकिन फिर वो हौसला करके इंडिया के लॉ से जस्टिस की गुहार लगाती हैं और केस लड़ती हैं। इन्होंने ह्यूमन राइट्स वायलेशन का केस फाइल किया था और इसमें इनके लॉयर का रोल निभाने वाले अभिषेक इनका साथ देते हैं। यह इंडिया के एथलिट की सिचुएशन बहुत करीब से दर्शाते हैं और लोगों को एक नयी चीज़ के बारे में पता लगता है। यह एक इंस्पिरेशनल फिल्म में न सिर्फ एथलिट के लिए बल्कि महिलाओं के लिए भी।

हाल में ही तापसी की हसीन दिलरुबा और एनाबेले सेतुपति फिल्म भी रिलीज़ हुई थीं। यह दोनों भी डिजिटल ही रिलीज़ की गयी थीं। इसके अलावा तापसी कई और फिल्मों पर भी काम कर रही हैं जैसे कि लूप लपेटा, शाबाश मोठू और दोबारा। Watch Trailer Here 



Advertisment


wp:embed {"url":"","type":"video","providerNameSlug":"youtube","responsive":true,"className":"wp-embed-aspect-16-9 wp-has-aspect-ratio"}







/wp:embed
Advertisment
Advertisment