तमिलनाडु में छात्रों का यौन शोषण करने के आरोप में शिक्षक को किया गया गिरफ्तार

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्या है पूरा मामला ?


रामनाथपुरम जिले के सरकारी स्कूल के साइंस पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रों के साथ यौन शोषण करने की कोशिश की है। स्कूल में साइंस टीचर के पद पर कार्यरत शिक्षक कोचिंग के बहाने कथित तौर पर छात्रों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें परेशान करते थे।
Advertisment

उन छात्रों ने बताया कि को शिक्षक उन्हें कॉल करते थे,  गंदी तरीके से बात करते थे और कहते थे कि वह स्पेशल क्लास लेने उनके घर आएं। शिकायत दर्ज कराने वाली छात्रा ने बताया कि अगर किसी ने इनकार किया तो वह  स्कोर कम करने या फेल करने की धमकी देते थे।

शिक्षक का ऑडियो क्लिप हुआ वायरल

Advertisment

शिक्षक का छात्रों से बात करने का ऑडियो क्लिप भी सामने आया है। जिसमें को छात्रों को धमकाते थे और अपने घर आने के लिए मजबूर करते थे। वही छात्रों ने बताया कि कई छात्रों के साथ पहले भी ऐसा कर चुके हैं। वही यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। माता-पिता का ऐसी स्थिति देखकर स्कूलों से विश्वास हट रहा है।

शिक्षक को किया गया गिरफ्तार

Advertisment

हालांकि मुधुकुलथुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
Advertisment

यौन उत्पीड़न को लेकर किए गाइडलाइन जारी


तमिलनाडु में यौन उत्पीड़न को लेकर लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही एक फैकेल्टी मेंबर ने ऑनलाइन क्लास के दौरान लड़कियों के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी। सरकार ने ऐसे मामलों को देखते हुए कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं।  यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए ये नियम ऑनलाइन कक्षाओं के लिए तमिल नाडु में सभी जगह लागू होंगे।
Advertisment


 
न्यूज़