Advertisment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म Section 108 का टीज़र किया गया रिलीज़

न्यूज़: टी-सीरीज़ एवं अनीस बज्मी की प्रोडक्शन में बनी नई फिल्म 'सेक्शन 108' का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गयाI फिल्म का निर्देशन रासीख खान ने किया हैI ड्रामा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ताहूंर खान नामक इंश्योरेंस क्लेम कंसलटेंट का किरदार निभा रहे हैंI

author-image
Sukanya Chanda
Aug 28, 2023 14:37 IST
nz(Youtube).png

Teaser of Nawazuddin Siddiqui's New Film 'Section 108' Released (image credit- Youtube)

Teaser of Nawazuddin Siddiqui's New Film Section 108 Released: इस थ्रिलर फिल्म के पूरे टीज़र में Nawazuddin Siddiqui एवं Regina Cassandra को आप मुख्य भूमिका में देख सकते हैंI जहां रेजिना, शिखा सक्सेना का किरदार निभाएंगी जो अपनी इंश्योरेंस कंपनी सनराइज इंश्योरेंस को बचाने के लिए ताहूंर खान (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के पास जाती हैं ताकि वह एक करोड़पति को ढूंढ सकें क्योंकि यदि उन्हें ना ढूंढा गया तो आने वाले दिनों में उसे करोड़पति के नॉमिनी को एक बड़ी रकम चुकानी पड़ेगी जोकि शिखा को एक छलावा लगता हैI नवाजुद्दीन एवं रेजिना के अलावा भी आसिफ खान, रूमी खान, सानंद वर्मा जैसे कलाकार इस फिल्म में शामिल हैंI यह फिल्म अगले साल, 2 फरवरी, 2024 को रिलीज़ की जाएगीI 

Advertisment

कल मुंबई में इस फिल्म का टीजर लॉन्च रखा गया जहां पर फिल्म के स्टार कास्ट के अलावा और भी कई सेलिब्रिटीज नजर आए जैसे कि रश्मि देसाई, रघुवीर यादव और अर्शी खानI

टीज़र को देख कर क्या रहा बाकी पब्लिक का रिएक्शन?

टीज़र को देखकर रघुवीर यादव का कहना है कि "मुझे ज़्यादा इस सब्जेक्ट के बारे में पता नहीं है लेकिन जितना मुझे पता है और जिस टीम को मैं जानता हूं कुछ कमाल तो होगा और बहुत खूबसूरत फिल्म बनने वाली है यह मुझे पता है और हमारे सभी जानने वाले लोग इस फिल्म से जुड़े हुए हैं जिन्होंने लिखा है, जिन्होंने डायरेक्ट किया है और जो प्रोड्यूस कर रहे हैं एक कमाल की टीम बन गई हैI"

तो वहीं यूट्यूब पर टीज़र देखकर दर्शक कहते हैं कि "नवाजुद्दीन अपने उत्तम अभिनय के लिए इस तरह की मुख्य भूमिकाओं के हकदार हैं। यह देखकर भी खुशी हुई कि भारतीय फिल्मों ने अब बीजीएम स्कोर को महत्व देना शुरू कर दिया है। बहुत अच्छी तरह से एग्जीक्यूट किया गया हैI"

भारतीय शासन अधिनियम 1872 की धारा 108 के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति के बारे में 7 साल तक नहीं सुना जाता है तो यह साबित करने का बोझ उस व्यक्ति पर डाल दिया जाता है कि वह जीवित हैI

#Section 108 #Nawazuddin Siddiqui #Regina Cassandra
Advertisment