Tehran Movie में मधुरिमा निभाएगी जॉन की पत्नी का रोल

Rajveer Kaur
05 Nov 2022
Tehran Movie में मधुरिमा निभाएगी जॉन की पत्नी का रोल

Tehran Movie

ऐक्ट्रेस मधुरिमा तुली टेलिविज़न इंडस्ट्री का काफ़ी चर्चित नाम हैं। ये काफ़ी शोज़ जैसे ‘बिग बॉस’ और 'नच बलिए' आदि का भी हिस्सा रह चुक्की हैं। इसके अलावा बहुत से डेली सोप जैसे कुमकुम भाग्य, परिचय, कस्तूरी क़यामत की रात आदि जैसे शोज़ में काम कर चुकी हैं। ऐक्ट्रेस ने बिग बॉस 13 में भी जलवा दिखाया है। अब यह बॉलीवुड अदाकार जॉन अब्राहम के साथ नज़र आएगी।  

Tehran Movie में मधुरिमा निभाएगी जॉन की पत्नी का रोल

मधुरिमा ने यह जानकारी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जिसमें उसने एक अख़बार की तस्वीर शेयर की। उसका हवाला देते हुए उसने लिखा- “इस नए प्रोजेक्ट को आप सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित और धन्य हूं। मुझे बोर्ड पर रखने के लिए @maddockfilms धन्यवाद। और इस प्यारे लेख के लिए @bombaytimes को धन्यवाद। वास्तव में इसके लिए आपके प्यार और समर्थन की प्रतीक्षा कर रहा हूं"।

तहरान फ़िल्म में जॉन की पत्नी

बता दे कि अभिनेत्री तहरान फ़िल्म में जॉन की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं। तहरान एक ऐक्शन-थ्रिलर मूवी हैं। यह मूवी अगले साल 26 जनवरी को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म को अरुण गोपालन ने निर्देशन किया हैं। यह फ़िल्म हिंदी भाषा में रिलीज़ होगी।

मधुरिमा तुली टीवी की मशहूर अदाकारा

मधुरिमा तुली टीवी की मशहूर अदाकारा हैं। वे बहुत से  टेलीविजन कार्यक्रमों में दिखाई दी हैं, जिनमें कुमकुम भाग्य, रंग बदलती ओढ़नी , कयामत की रात, चंद्रकांता: एक मायावी प्रेम गाथा, 24 और अन्य शामिल हैं। उन्होंने साई किरण के साथ तेलुगु फिल्म सथा (2004) में अभिनय की शुरुआत की। तेहरान मूवी से पहले अपनी पहली बड़ी बॉलीवुड मूवी बेबी में काम के लिए, उन्होंने कुमकुम भाग्य छोड़ दिया। उन्होंने इस फिल्म में अक्षय कुमार (अजय सिंह राजपूत) की पत्नी अंजलि का किरदार निभाया था। 

इसके साथ ही वार्निंग और  हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्में में भी रोल अदा किया हैं। 2017 से अंतर्राष्ट्रीय ऐतिहासिक नाटक 'द ब्लैक प्रिंस' में भारत की अंतिम सिख रानी महारानी जिंदा की भूमिका निभाई। उन्होंने कई प्रसिद्ध ब्रांडों के विज्ञापनों में भी काम किया है। उनके टेलीविजन करियर में चंद्रकांत, कयामत की रात जैसे शो भी शामिल हैं। वह नच बलिए 9 और बिग बॉस जैसे रियलिटी टेलीविजन कार्यक्रमों में भी दिखाई दी हैं।

अगला आर्टिकल