डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स लगातार सक्सेस होती जा रही है। इस फिल्म में जम्मू और कश्मीर के कश्मीरी पंडितों की कहानी बताई गयी है । यह फिल्म अभी सबसे ज्यादा चर्चा में है और बहुत सक्सेसफुल है। इस फिल्म ने होली के वक़्त रिलीज़ हुई सभी फिल्मों को दबा दिया है जैसे की राधे श्याम और बच्चन पांडेय।
The Kashmir Files Box Office Collection
इस फिल्म को रिलीज़ हुए आज एक हफ्ता हो चुका है और आज आठवें दिन इस ने 19.15 करोड़ कमाए हैं। यह आमिर खान की दंगल फिल्म से भी ज्यादा है और बाहुबली 2 फिल्म के करीब है। इसके अलावा यह फिल्म अभी तक 100 करोड़ से ऊपर का बिज़नेस कर चुकी है। यह फिल्म और भाषाओं में भी रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही है और यह तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नडा में रिलीज़ की जाएगी।
इस फिल्म की सक्सेस एक रेवोलुशन की तरह है। हर जगह लोग कश्मीरी पंडितों के बारे में बात कर रहे हैं और एक सालों से दबे हुए मुद्दे को समझ रहे हैं। इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज़ के बाद बताया कि लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म को शूट किया गया था और इनको कई मुश्किलें आयी थीं। इस फिल्म एक डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगिरी सेक्योरिटी दी गयी है। इनका कहना है कि इनके डायरेक्ट मैसेजिस गालियों और धमकियों से भरे हुए हैं। इनको जान से मार देने की धमकियाँ मिल रही हैं।
विवेक अग्निहोत्री जब कश्मीरी पंडित समुदाय के सुरेंद्र कोल से अमेरिका में मिले तब उन्होंने कश्मीरी पंडितो के साथ हुई बर्बता के बारे में बताया और चाहते है कश्मीरी पंडितो की कहानी सब तक पहुँचे। तब से विवेक ने इस इंसिडेंट पर फिल्म बनाने की ठानी। फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स को तक़रीबन चार साल लगे। कई नेताओं के ब्यान के साथ कई सौ कश्मीरी पंडितो से ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी इकट्ठा की।