Meerut Murder Case: जानिए मेरठ में हुई मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या का पूरा मामला

मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें मर्चेंट नेवी अवसर की हत्या उसकी पत्नी ने ही कर दी। यह मामला 4 मार्च का है। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत की हत्या में उसकी पत्नी मुस्कान और उसके साथी साहिल का नाम सामने आ रहा है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Himani Narwal murder case

Photograph: (Freepik)

The Saurabh Rajput Murder Case Meerut Police Probe: मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या उसकी पत्नी ने ही कर दी। यह मामला 4 मार्च का है। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत की हत्या में उनकी पत्नी मुस्कान और उसके साथी साहिल का नाम सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, मुस्कान और उसके साथी साहिल ने शव के टुकड़े करके उसे ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से सील कर दिया। साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चलिए पूरा मामला जानते हैं-.

Advertisment

जानिए मेरठ में हुई मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या का पूरा मामला

मेरठ में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया जिसमें पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को ही मार दिया। 29 साल सौरभ राजपूत एक महीने पहले लंदन से आया था। ऐसे में उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने किराए के मकान में 4 मार्च को हत्या की योजना बनाई। उसने पहले सौरभ के खाने में नशे की दवाई को मिलाया। जब सौरभ अपने बेडरूम में सो रहा था तब उसने अपने पति को चाकू से मार दिया। इसके बाद साहिल ने बाथरूम में बॉडी के टुकड़े किए। बॉडी को डिस्पोज करने के लिए सीमेंट के घोल से भरे ड्रम में टुकड़े डाल दिए।

Advertisment

हत्या के बाद घूमने गई मुस्कान 

मुस्कान बॉडी को ठिकाने लगाने के बाद अपनी बच्ची को मां के पास, शुक्ला के साथ छोड़कर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश घूमने चली गई।12 दिन तक मुस्कान अपने पति के इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें अपलोड करती रही ताकि किसी को कोई शक ना हो। Indian Express के अनुसार, मेरठ शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आयुष विक्रम सिंह ने कहा, "हालांकि मुस्कान ने अकेले तस्वीरें पोस्ट की थीं, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों का मानना ​​था कि वह अपने पति के साथ पहाड़ों पर घूमने गई थी”।

मंगलवार देर शाम को सौरभ के बड़े भाई ने राहुल ने ब्रह्मपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। 4 मार्च के बाद से ही सौरभ लापता था। 

Advertisment

पुलिस ने क्या बताया 

इंदिरानगर हत्याकांड पर एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, "शक के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान और उसके साथी साहिल को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ के दौरान साहिल ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान ने मिलकर सौरभ को चाकू मारकर हत्या कर दी। उन्होंने शव के टुकड़े किए, उसे एक ड्रम में डाला और सीमेंट से बंद कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।" 

Advertisment

सौरभ की मां का बयान

ANI के अनुसार, सौरभ राजपूत की माँ ने कहा, " मुस्कान की माँ को पहले से सब पता था, लेकिन बात को छुपाने के लिए उसने कहा कि मुस्कान ने घूमकर आकर बताया कि उसने सौरभ को मार दिया। फिर मुस्कान की माँ ने किसी वकील से मिलकर कोर्ट पहुँचने की कोशिश की। बाद में पुलिस आई और मुस्कान के परिवार को ले गई। वे सब (मुस्कान का परिवार) और वो लड़का (साहिल) फाँसी पर चढ़ेंगे। सौरभ और मुस्कान की बेटी को शायद कुछ पता था, क्योंकि पड़ोसियों ने बताया कि उसने कहा था, 'पापा को ड्रम में रखा है।' उसने कुछ देखा होगा, तभी ऐसा बोला।"

Advertisment

मुस्कान के पिता का बयान

आरोपी मुस्कान के पिता का कहना है, "मेरी बेटी (मुस्कान) ने अपने पति (सौरभ) को मार डाला... वह समाज के लिए उपयुक्त नहीं है, और वह सभी के लिए खतरनाक है। मैं दूसरों को सलाह दूंगा कि वे ऐसे कदम न उठाएं... उसे मौत तक फांसी पर लटका देना चाहिए, और हो सके तो उसे जिंदा जला देना चाहिए..."

Advertisment

कब हुई थी शादी?

2016 में सौरभ और मुस्कान की लव मैरिज हुई थी और उन्होंने परिवार के विरुद्ध जाकर यह विवाह किया था। 2019 में उनके घर में बेटी ने जन्म लिया माता-पिता के साथ अनबन होने के बाद मुस्कान और सौरभ 3 साल पहले इंदिरा नगर में रहने लगे। मर्चेंट नेवी की जॉब होने के कारण सौरभ घर में बहुत कम रहता था जिस वजह से साहिल और मुस्कान के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगीं। ऐसे में कुछ समय बाद साहिल ने शादी के लिए दबाव बनाया और सौरभ को तलाक देने की बात कही थी। सौरभ और मुस्कान के बीच का रिश्ता ठीक नहीं था क्योंकि सौरव को पहले भी साहिल के साथ मुस्कान के रिश्ते की बात पता चली थी लेकिन उन्होंने बच्ची की वजह से एक दूसरे को तलाक नहीं दिया था।

Muskan Rastogi Saurabh Rajput Murder case murder