/hindi/media/media_files/2025/03/04/fYDsUEmvMZqh4tjsfmrc.png)
Photograph: (Freepik)
The Saurabh Rajput Murder Case Meerut Police Probe: मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या उसकी पत्नी ने ही कर दी। यह मामला 4 मार्च का है। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत की हत्या में उनकी पत्नी मुस्कान और उसके साथी साहिल का नाम सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, मुस्कान और उसके साथी साहिल ने शव के टुकड़े करके उसे ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से सील कर दिया। साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चलिए पूरा मामला जानते हैं-.
#WATCH | Meerut, UP: A person named Saurabh Rajput, working in Merchant Navy was murdered by his wife Muskan and her partner Sahil on March 4. They dismembered his body, put it in a drum and sealed it with cement. Sahil and Muskan have been arrested and an FIR has been… pic.twitter.com/vCtZc4xxbp
— ANI (@ANI) March 19, 2025
जानिए मेरठ में हुई मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या का पूरा मामला
मेरठ में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया जिसमें पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को ही मार दिया। 29 साल सौरभ राजपूत एक महीने पहले लंदन से आया था। ऐसे में उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने किराए के मकान में 4 मार्च को हत्या की योजना बनाई। उसने पहले सौरभ के खाने में नशे की दवाई को मिलाया। जब सौरभ अपने बेडरूम में सो रहा था तब उसने अपने पति को चाकू से मार दिया। इसके बाद साहिल ने बाथरूम में बॉडी के टुकड़े किए। बॉडी को डिस्पोज करने के लिए सीमेंट के घोल से भरे ड्रम में टुकड़े डाल दिए।
हत्या के बाद घूमने गई मुस्कान
मुस्कान बॉडी को ठिकाने लगाने के बाद अपनी बच्ची को मां के पास, शुक्ला के साथ छोड़कर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश घूमने चली गई।12 दिन तक मुस्कान अपने पति के इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें अपलोड करती रही ताकि किसी को कोई शक ना हो। Indian Express के अनुसार, मेरठ शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आयुष विक्रम सिंह ने कहा, "हालांकि मुस्कान ने अकेले तस्वीरें पोस्ट की थीं, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों का मानना था कि वह अपने पति के साथ पहाड़ों पर घूमने गई थी”।
मंगलवार देर शाम को सौरभ के बड़े भाई ने राहुल ने ब्रह्मपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। 4 मार्च के बाद से ही सौरभ लापता था।
पुलिस ने क्या बताया
इंदिरानगर हत्याकांड पर एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, "शक के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान और उसके साथी साहिल को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ के दौरान साहिल ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान ने मिलकर सौरभ को चाकू मारकर हत्या कर दी। उन्होंने शव के टुकड़े किए, उसे एक ड्रम में डाला और सीमेंट से बंद कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।"
#WATCH | Meerut, UP: On the Indiranagar murder case, SP Ayush Vikram Singh says, "...A person named Saurabh Rajput, working in merchant Navy, came home on March 4 and had been missing since then. On the basis of suspicion, his wife Muskan and her partner Sahil were called for… pic.twitter.com/ZJ36EsO9UJ
— ANI (@ANI) March 19, 2025
सौरभ की मां का बयान
ANI के अनुसार, सौरभ राजपूत की माँ ने कहा, " मुस्कान की माँ को पहले से सब पता था, लेकिन बात को छुपाने के लिए उसने कहा कि मुस्कान ने घूमकर आकर बताया कि उसने सौरभ को मार दिया। फिर मुस्कान की माँ ने किसी वकील से मिलकर कोर्ट पहुँचने की कोशिश की। बाद में पुलिस आई और मुस्कान के परिवार को ले गई। वे सब (मुस्कान का परिवार) और वो लड़का (साहिल) फाँसी पर चढ़ेंगे। सौरभ और मुस्कान की बेटी को शायद कुछ पता था, क्योंकि पड़ोसियों ने बताया कि उसने कहा था, 'पापा को ड्रम में रखा है।' उसने कुछ देखा होगा, तभी ऐसा बोला।"
#WATCH | Meerut, UP | Saurabh Rajput Murder case | Mother of deceased Saurabh Rajput says, "They (Muskan and her partner Sahil) murdered my son, and after that she went for a trip...She locked the body in the room...the owner of the house had asked them (Saurabh and Muskan) to… https://t.co/QyeUSKIwcu pic.twitter.com/hgs3tLfMsk
— ANI (@ANI) March 19, 2025
मुस्कान के पिता का बयान
आरोपी मुस्कान के पिता का कहना है, "मेरी बेटी (मुस्कान) ने अपने पति (सौरभ) को मार डाला... वह समाज के लिए उपयुक्त नहीं है, और वह सभी के लिए खतरनाक है। मैं दूसरों को सलाह दूंगा कि वे ऐसे कदम न उठाएं... उसे मौत तक फांसी पर लटका देना चाहिए, और हो सके तो उसे जिंदा जला देना चाहिए..."
#WATCH | Meerut, UP | Saurabh Rajput Murder case | Accused Muskan's father says, "My daughter (Muskan) killed her husband (Saurabh)... She is not fit for society, and she is dangerous to everyone. I would advise others not to take such steps...She should be hanged till death, and… https://t.co/FKCavKNG6v pic.twitter.com/ihHjZERmmF
— ANI (@ANI) March 19, 2025
कब हुई थी शादी?
2016 में सौरभ और मुस्कान की लव मैरिज हुई थी और उन्होंने परिवार के विरुद्ध जाकर यह विवाह किया था। 2019 में उनके घर में बेटी ने जन्म लिया माता-पिता के साथ अनबन होने के बाद मुस्कान और सौरभ 3 साल पहले इंदिरा नगर में रहने लगे। मर्चेंट नेवी की जॉब होने के कारण सौरभ घर में बहुत कम रहता था जिस वजह से साहिल और मुस्कान के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगीं। ऐसे में कुछ समय बाद साहिल ने शादी के लिए दबाव बनाया और सौरभ को तलाक देने की बात कही थी। सौरभ और मुस्कान के बीच का रिश्ता ठीक नहीं था क्योंकि सौरव को पहले भी साहिल के साथ मुस्कान के रिश्ते की बात पता चली थी लेकिन उन्होंने बच्ची की वजह से एक दूसरे को तलाक नहीं दिया था।