New Update
बिल गेट्स और मेलिंडा ने ट्विटर के ज़रिए सभी के साथ ये साँझा किया कि वो अपने रिश्ते को खत्म कर तलाक ले रहे हैं। इनके इस सेपरेशन से दुनिया के कई रहीस लोगों की रैंकिंग पर फर्क पड़ेगा। बिल और मेलिंडा ने कहा कि उन्होंने बहुत सोच समझकर ये फैसला लिया है और अपनी रिलेशनशिप को बचाने के लिए वो बहुत मेहनत कर चुके हैं।
https://twitter.com/BillGates/status/1389316412259270657
1. हमने तीन अविश्वसनीय बच्चों की परवरिश की है और एक ऐसी नींव तैयार की है जो पूरी दुनिया में काम करती है ताकि सभी लोग स्वस्थ, उत्पादक जीवन जी सकें ।
2. जबकि तलाक का दुनिया के सबसे धनी लोगों पर एक भौतिक प्रभाव पड़ेगा, कपल ने कहा कि विश्व परोपकार के लिए एक साथ उनके प्रयासों को प्रभावित नहीं किया जाएगा। इनकी फाउंडेशन 2000 से अब तक 53 बिलियन डॉलर खर्चा कर चुकी है ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबित।
3. बिल एंड मेलिंडा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ट्रस्टी बने रहेंगे। इन्होने कहा कि अपने काम को लेकर ये अभी भी साथ रहेंगे और अपनी संस्था के लिए काम करते रहेंगे।
4. 65 साल के माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सह-संस्थापक बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 56 वर्षीय मेलिंडा गेट्स एक पूर्व Microsoft प्रबंधक हैं और महिलाओं के लिए समानता की नींव रखती हैं।
5. 1980 के दशक में न्यूयॉर्क में दोनों की मुलाकात माइक्रोसॉफ्ट में मेलिंडा के समय में हुई थी। बिल और मेलिंडा ने कहा कि उन्होंने बहुत सोच समझकर ये फैसला लिया है और अपनी रिलेशनशिप को बचाने के लिए वो बहुत मेहनत कर चुके हैं।
6. बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी को 27 साल हो चुके हैं और इतने समय बाद ये शादी ख़त्म करने का फैसला कर चुके हैं। इनका मन्ना है कि अब ये दोनों साथ में रहकर ग्रो नहीं कर सकते हैं इसलिए इनका अलग होना ही सही होगा।
ये रही बिल गेट्स की ऑफिसियल ट्विटर पोस्ट -
https://twitter.com/BillGates/status/1389316412259270657
बिल और मेलिंडा गेट्स के तलाक के बारे में 6 बातें -
1. हमने तीन अविश्वसनीय बच्चों की परवरिश की है और एक ऐसी नींव तैयार की है जो पूरी दुनिया में काम करती है ताकि सभी लोग स्वस्थ, उत्पादक जीवन जी सकें ।
2. जबकि तलाक का दुनिया के सबसे धनी लोगों पर एक भौतिक प्रभाव पड़ेगा, कपल ने कहा कि विश्व परोपकार के लिए एक साथ उनके प्रयासों को प्रभावित नहीं किया जाएगा। इनकी फाउंडेशन 2000 से अब तक 53 बिलियन डॉलर खर्चा कर चुकी है ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबित।
3. बिल एंड मेलिंडा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ट्रस्टी बने रहेंगे। इन्होने कहा कि अपने काम को लेकर ये अभी भी साथ रहेंगे और अपनी संस्था के लिए काम करते रहेंगे।
4. 65 साल के माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सह-संस्थापक बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 56 वर्षीय मेलिंडा गेट्स एक पूर्व Microsoft प्रबंधक हैं और महिलाओं के लिए समानता की नींव रखती हैं।
5. 1980 के दशक में न्यूयॉर्क में दोनों की मुलाकात माइक्रोसॉफ्ट में मेलिंडा के समय में हुई थी। बिल और मेलिंडा ने कहा कि उन्होंने बहुत सोच समझकर ये फैसला लिया है और अपनी रिलेशनशिप को बचाने के लिए वो बहुत मेहनत कर चुके हैं।
6. बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी को 27 साल हो चुके हैं और इतने समय बाद ये शादी ख़त्म करने का फैसला कर चुके हैं। इनका मन्ना है कि अब ये दोनों साथ में रहकर ग्रो नहीं कर सकते हैं इसलिए इनका अलग होना ही सही होगा।