Tikamgarh Rape Case: तंत्र मंत्र के नाम पर किया दुष्कर्म, इलाज करने के लिए आयी थी महिला

author-image
Swati Bundela
New Update


Tikamgarh Rape Case: तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों से पैसा ऐठना, लोगों का फायदा उठाने की मामलों का खुसाला होता आ रहा  है। इसी के बीच टीकमगढ़ की खबर सामने आई है, जहाँ एक तांत्रिक ने इलाज कराने आई महिला का फायदा उठाने की कोशिश की।

Advertisment

Tikamgarh Rape Case: टीकमगढ़ की पूरी घटना क्या है?

टीकमगढ़ जिले में मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरेठी की एक महिला काफी दिनों से बीमार थी। उसके रिश्तेदार उसे हॉस्पिटल लेकर जाने की बजाय उसे कई तांत्रिको के पास लेकर जाते रहे। उसे झाड़-फूक से ठीक कराने की कोशिश की पर कुछ असर नहीं हुआ। फिर किसी ने "मनीराम रजक" नाम के तांत्रिक के बारे में बताया और उसका फ़ोन नंबर भी दिया। महिला के परिजनों ने उस तांत्रिक से संपर्क किया जिसके बाद तांत्रिक मनीराम ने उसे पूजा-पाठ व झाड़ फूक के लिए घर बुलाया।

महिला और उसके परिवार वाले पहुँचे तो तांत्रिक ने परिवार को घर के हवन में बैठाकर महिला को विशेष पूजा के बहाने जांगले ले गया। देर रात जंगल में जाकर तांत्रिक ने महिला को बेहोश कर उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया। जब महिला को होश आया तो वह घर पहुँची और पूरी घटना  के बारे में परिवार को बताया जिसके बाद आरोपी तांत्रिक मनीराम के खिलाफ मोहनगढ़ थाने में महिला के पति ने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने यह लोग परहेज नहीं करते। इनपर अंधविश्वास आज भी कायम है जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती है और अगर ऐसा ही रहा तो यह घटनाएं थमने वाली नहीं।

Advertisment

न्यूज़