Trailer Of Vicky Kaushal Starrer The Great Indian Family Released: यशराज प्रोडक्शंस के 'धूम' सीरीज और भी कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकें विजय कृष्ण आचार्य वापस से यशराज की अगली फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के साथ वापस आ रहे हैंI यह फिल्म एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है जो आप सपरिवार देखने जा सकते हैंI मजे की बात तो यह है कि 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' विजय की बाकी फिल्मों से काफी अलग है जो आमतौर पर एक्शन से भरी होती हैंI कुछ ही दिनों पहले इस फिल्म का डेट अनाउंस किया गया था जहां Vicky Kaushal अपने परिवार को हर उस भारतीय परिवार की तरह बताते हैं जो आपको सुनने में तो मधुर लगेगा लेकिन असलियत में परिवार में कलेश, झगड़ा और तकरार भरी पड़ी है और विकी का किरदार इस बात से तंग आ चुका हैI
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के ट्रेलर की खासियत?
कल ही विकी कौशल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी आने वाली फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर रिलीज़ कियाI ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आई और इंटरनेट पर उनके रिएक्शन से यह जाहिर हो रहा है कि वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक है और यह फिल्म बहुत अलग और रोमांचक होने वाली हैI हम ट्रेलर में देखते हैं कि विकी का किरदार भजन कुमार बलरामपुर के धार्मिक परिवार का बेटा है जिनके पिता एक पूज्य पंडित जी हैंI भजन कुमार हर जगह अपने भजन कीर्तन और पूजा पाठ के लिए इतने जाने जाते हैं कि उनकी उम्र की लड़कियां भी आकर उनके पैर छूती हैं जिस बात से वह खफा हैं और तभी ट्रेलर में Manushi Chiller को दिखाया जाता है जो बाद में जाकर भजन की प्रेमिका बनेंगी और उन्हें देखकर लगता है कि वह एक आत्मविश्वासी और सशक्त औरत का किरदार निभाएंगी हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भजन के परिवार वालों को यह मालूम होता है कि वह हिंदू नहीं मुसलमान है और यही सुनते ही उनके इलाके के निवासी इस बात का करारा विरोध करते हैं और भजन की पहचान को अपनाने में उसके परिवार वालों को भी दिक्कत होती हैI
भले ही फिल्म कॉमेडी से शुरू होती है लेकिन ट्रेलर को देखकर यह जरूर कह सकते हैं कि फिल्म में एक महत्वपूर्ण संदेश छिपी हुई है जो हमारे समाज को जाननी चाहिए कि किसी के धर्म से उसके कर्म को नहीं परखा जा सकता और धर्म बदल जाने से इंसान की नियत या फिर उसकी इंसानियत नहीं बदलती हैI इंसान तो बस इंसान होता है चाहे वह हिंदू, मुसलमान, सिख या फिर क्रिश्चियन होI हमें आपस में प्यार से मिलजुल कर रहना चाहिए नाकि धर्म के आधार पर एक दूसरे से बैर रखनी चाहिएI
फिल्म में विकी कौशल और मानुषी चिल्लर के अलावा सृष्टि दीक्षित, यशपाल शर्मा, कुमुद मिश्रा और मनोज पाहवा जैसे कलाकार शामिल हैंI फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करते हुए यशराज प्रोडक्शन ने कैप्शन में लिखा है कि "द ग्रेट इंडियन फैमिली आपकी फैमिली से मिलने आ रही है 22 सितंबर कोI अभी देखिए ट्रेलरI मिलते हैं आपके नजदीकी सिनेमा घरों मेंI"
हाल ही में विकी कौशल को 'सरदार उधम' में अपने असाधारण अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गयाI उन्हें आखिरी बार, सारा अली खान के साथ 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया थाI वहीं दूसरी तरफ मानुषी चिल्लर की यह दूसरी फिल्म है, उन्होंने 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया थाI