Tution Teacher Calls Student Prostitute: ट्यूशन टीचर ने गुस्से में बच्ची को वेश्या कहा, POCSO के अंतर्गत किया गया गिरफ्तार

author-image
Swati Bundela
New Update

ट्यूशन टीचर ने इस मामले को लेकर क्या कहा?


जब टीचर से पूंछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि इस लड़की ने अपने साथ वाले लड़के को गोदी में सर रखने दिया था। यह मामला 29 अक्टूबर का है और जब यह घटना हुई उस वक़्त 8 से 10 बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे। टीचर का कहना है कि जब उसने लड़के को लड़की की गॉड में सर रखते देखा तो उसे गुस्सा आ गया और वो गुस्से में लड़की से उल्टा सीधा कहने लगे और तभी उसे वेश्या भी कह दिया।

Tution Teacher Calls Student Prostitute


यह मामला ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट किया गया था और उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को यह टीचर अपने प्राइवेट ट्यूशन पढ़ा रहे थे और क्लास में 8 से 10 बच्चे मौजूद थे। टीचर के मुताबित लड़की के साथ वाले लड़के ने उसकी गॉड में सर रखा था जिसके बाद टीचर को गुस्सा आ गया और उसने लड़की को गाली दी और उसे वेश्या कहा।

इस मामले के बारे में पुलिस को कैसे मालूम हुआ?


लड़की ने घर जाते ही इस मामले के बारे में अपने पेरेंट्स को बताया और उन्होंने इसके बारे में अगले दिन FIR फाइल कर दी। इसके बाद इस टीचर को अरेस्ट कर लिया गया था और इस पर POCSO एक्ट लगा दिया गया था और धारा 509 लगा दी गयी है जिसका मतलब है किसी भी लड़की की इज़्ज़त की इंसल्ट करना।

लड़की ने पुलिस को ऐसा बताया है कि लड़के की पेंसिल नीचे गिर गयी थी और जब वो उसे उठा रहा था जब वो उसकी गोदी से टच हो गया था।
न्यूज़