Twitter Acquired: एलन मस्क ने ट्विटर को किया अपने नाम

Rajveer Kaur
28 Oct 2022
Twitter Acquired: एलन मस्क ने ट्विटर को किया अपने नाम

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर की खरीददरी की डील अपने नाम कर ली है। कंपनी का अपना 44 बिलियन डॉलर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। एलन मस्क का ट्विटर अधीनीकरण बर्खास्त करने के साथ शुरू हुआ। मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, कानूनी, नीति और ट्रस्ट के प्रमुख विजया गड्डे, और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल, जो 2017 में ट्विटर से जुड़े; और शॉन एडगेट, जो 2012 से ट्विटर पर जनरल काउंसल रहे हैं उनको दिया है।

एलन मसक ने ट्विटर पर ट्ववीट की जिसमें लिखा ‘चिड़िया आजाद हुई'। बीबीसी के अनुसार ,ट्विटर ने अभी तक अधिग्रहण की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कंपनी में एक शुरुआती निवेशक ने बीबीसी को बताया कि यह डील पूरी हो गई है। एलन मस्क ने इस डील  27 अक्तूबर को मुहर लगाई। इसके साथ ही मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल और दो और अधिकारियों पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर फ़र्ज़ी अकाउंट्स की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर के हिस्सेदारों या इन्वेस्टर्स को गुमराह करने का आरोप लगा है।

Twitter Acquired: एलन मस्क ने ट्विटर को किया अपने नाम

क्या थी यह पूरी डील?

-2 अप्रैल को एलन मस्क ने यह एलान किया की वह ट्विटर में उनकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। उनके पास कंपनी के । 9.2% शेयर्स जिससे वे कंपनी के सबसे  बनते है

 -मस्क ने 14 अप्रैल को 54.20 डॉलर का एक शेयर खरीदने का ऑफर दिया और पूरी कंपनी को खरीदने के लिए 44 अर्ब डॉलर कीमत लगाई। इसके बाद 25 अप्रैल को ट्विटर ने मस्क की ऑफर को स्वीकार कर लिया। 

-29 अप्रैल को मस्क ने डील फाइनेंस के लिए 8 अर्ब टेस्ला शेयर्स को बेच दिया। 13 मई को मसक ने बतायाट्विटर में बोट अकाउंट रिव्यू होने तक यह डील रहेग। 

-26 मई को ट्विटर के द्वारा यह आरोप लगाया गया कि टेकओवर के दौरान मस्क ने ट्विटर स्टॉक के साथ छेड़छाड की है। इस कारण केस दर्ज हुआ। 

-8 जुलाई को मस्क ने ट्विटर डील रद करने का एलान किया, जिसके बाद ट्विटर ने मुक़दमा ठोका।
4 अक्तूबर को मस्क ने ओरिज़िनल प्राइस पर डील आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। 

-कुछ दिन बाद 17 को डील आगे बढ़ाने की तरीख तह हुई। 26 अक्तूबर, 2022 को हाथों में सिंक लेकर मस्क ट्विटर के हेडक्वॉर्टर पहुँचे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बायों में लिखा- Chief twit। 


अगला आर्टिकल