Advertisment

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बयान के बाद, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #GirlsWhoWearRippedJeans

author-image
Swati Bundela
New Update
मंगलवार उत्तराखंड के नए बने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड स्टेट कमीशन द्वारा चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए देहरादून में आयोजित टू-डे वर्कशॉप में महिलाओं द्वारा रिप्ड जींस (ripped jeans) पहनने को गलत बताते हुए कहा था कि अगर महिलाएं रिप्ड जींस पहनती हैं तो इससे हमारा समाज गलत दिशा की ओर जाता है। और साथ ही, महिलाओं का ऐसा करना बच्चों के लिए गलत उदाहरण पेश करता है।
Advertisment


इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अपने साथ हुआ वाक्या बताते हुए कहा कि वह एक महिला से मिलकर चौंक गए, जो एक
Advertisment
एनजीओ चलाती हैं और उन्होंने रिप्ड जींस पहनी थी। ''अगर इस तरह की महिलाएं लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए समाज में जाती हैं, तो हम अपने बच्चों को, समाज को किस तरह का संदेश दे रहे हैं?''

Advertisment
अब जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की ऐसी सोच देशभर के लोगों को पता चली तो हंगामा तो होना ही था। लोगों ने जमकर ट्विटर पर मुख्यमंत्री की निंदा की और रिप्ड जींस पहने अपनी-अपनी फोटो पोस्ट की, फिर कुछ ही देर में ट्विटर पर #GirlsWhoWearRippedJeans ट्रेंड होने लगा। यहाँ देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स :
Advertisment


Advertisment

Advertisment

Twitter on Uttarakhand CM Ripped Jeans Remark in hindi
Advertisment