Advertisment

UK Political crises: लिज ट्रस ने 45 दिन में छोड़ा प्रधानमंत्री का पद

author-image
Rajveer Kaur
New Update
liz trus

ब्रिटेन को अब अपना तीसरा प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है क्योंकि गुरुवार को कंजर्वेटिव पार्टी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। अभी उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर एक महीने से कुछ समय ही ज़्यादा हुआ था। उनका कहना है, “ मैं मानती हूँ जिस तरह की स्थिति है उसमें कंजर्वेटिव पार्टी  ने जिस दायित्व के लिए मुझे चुना था, उसे मैं पूरा नही कर सकूँगी।”

Advertisment

Britain's Political Crisis: लिज ट्रस का जादू खत्म, 45 दिन में छोड़ा प्रधानमंत्री का पद

उन्होंने कहा है , “ मैं मानती है जिस तरह की स्थिति है उसमें कंज़र्वेटिव पार्टी ने जिस मैन्डेट के तहत मेरा चुनाव किया था, उसे मैं पूरा नहीं कर सकूंगी."इसके साथ ही वे यह भी कहती है अगर जब तक अगला उत्तराधिकारी नहीं चुना जाएगा तब तक वे प्रधानमंत्री के पद पर बनी रहेगी। इसके साथ ही अगले हफ़्ते कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता के लिए चुनाव होने हैं

लिज ट्रस ने पीएम पद पर रहते हुए हाल ही में संसद में मिनी-बजट पेश किया था । इस बजट में उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी और महंगाई पर रोक लगाने के वादे किए थे लेकिन उनकी सरकर बिकुल नाकाम रही है।  

Advertisment

सबसे कम कार्यकाल 

लिज ट्रस यूके कि अब तक की सबसे कम समय तक कार्यकाल सम्भालने वाली प्रधानमंत्री हैं। 6 सितम्बर, 2022 को वे बोरिस जॉनसन की जगह पर यूके कि प्रधानमंत्री बनी थी। इसके 45 दिन बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इससे पहले की बात करें तो सबसे कम 119 दिनों का कार्यकाल जॉर्ज कैनिंग का था जिनकी 1827 में मौत हो गई थी।

अगले हफ्ते होगा चुनाव 

तीसरे प्रधानमंत्री के लिए अगले हफ्ते चुनाव होने जा रहे है जिसमे एक लाख सत्तर हजार पार्टी के सदस्य फिर से अपना मतदान करेंगे।  इसमें चुनाव में भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी दावेदार हो सकते है।  इसमें पूरब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी  फिर से दावेदारी पेश करेंगे। 

LIZ TRUS UK POLITICS
Advertisment