Union Budget 2022: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीथारमन आज पार्लियामेंट में यूनियन बजट 2022 सुना रही हैं। निर्मला सीथारमन फाइनेंस और कॉर्पोरेट अफेयर्स की मिनिस्टर हैं। इस बार सीथारमन चौथी बार बजट पेश कर रही हैं। इससे पहले यह 2019 , 2020 और 2021 में बजट सुना चुकी हैं। यूनियन बजट साल भर की रिपोर्ट होती है सरकार की। इससे पता लगता है कि वो कितने खर्चे कर रहे हैं और कितनी आय आ रही है।
मोडर्नाइज़ेशन और डेवलपमेंट पर होगा फोकस
हर बार जिस तरह निर्मला सीथारमन एक बही खाता लेकर आती थीं इस बार यह एक टेबलेट लेकर आयी जो कि लाल रंग के कपडे से कवर था और उस पर नेशनल एंब्लेम बना हुआ था। निर्मला सीथारमन के साथ फाइनेंस के स्टेट मिनिस्टर डॉ भगवत किशनराव, श्री पंकज चौधरी और फाइनेंस मिनिस्ट्री के सीनियर अफसर भी बजट पेश करेंगे।
स्टूडेंट्स और महिलाएं पर खास तौर पर फोकस
सीथारमन ने बजट पेश करने से पहले ही बताया है कि इस बार का फोकस दो सेक्टर पर खास तौर पर है एक स्टूडेंट्स और महिलाएं और एक किसान। इस बार का बजट मोडर्नाइज़ेशन और डेवलपमेंट पर काम करेगा PM गति शक्ति के साथ।
नारी शक्ति के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट में सुधार किया जाएगा। इस में मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और सक्षम आंगनवाड़ी पर फोकस होगा।
सक्षम आंगनवाड़ी एक नई पीढ़ी की आंगनवाड़ी है जिसमें स्वच्छ ऊर्जा द्वारा संचालित बेहतर बुनियादी ढांचा और ऑडियो-विजुअल एड्स हैं और बचपन के विकास के लिए एक बेहतर वातावरण प्रदान करते हैं, सीतारमण ने घोषणा की, दो लाख आंगनवाड़ियों को अपग्रेड किया जाएगा।
इस यूनियन बजट के हिसाब से इंडिया की 9.27% ग्रोथ का अंदाज़ा लगाया जा रहा है। यूनियन बजट का फोकस महिलाओं, यूथ, किसानों, SC/ST पर है। इसको PM के गति शक्ति मास्टर प्लान से गाइड किया जायेगा। 4 मल्टी मोडल नेशनल पार्क कॉन्ट्रैक्ट को फाइनेंसियल ईयर 2023 में अवार्ड दिया जाएगा।
निर्मला सीथारमन ने मेन्टल हेल्थ पर भी बजट में फोकस किया है और नेशनल मेन्टल हेल्थ स्कीम लेकर आयी हैं सभी की इस में मदद करने के लिए। ई पासपोर्ट को लेकर फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि पासपोर्ट में ई चिप लगायी जाएंगी वेरिफिकेशन आसान करने के लिए।