Radhika Apte : राधिका आप्टे के बारे में 6 यूनिक बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

राधिका आप्टे के बारे में 6 यूनिक बातें


1. लंदन में किए एक स्टिंट ने उनकी जिंदगी बदल दी

Advertisment

राधिका आप्टे मुंबई में बहुत टाइम के लिए रही और उन्होंने कुछ समय बाद ब्रेक लेने का सोचा और लंदन में एक म्यूजिक और डांस अकेडमी में कंटेंपरेरी डांस सीखने का फैसला लिया जिसके बाद उन्हें अपने काम को प्रोफेशनली करने का बहुत अच्छा अनुभव मिला और साथ ही यहीं उनकी मुलाकात उनके पति बेनेडिक्ट टेलर से भी हुई।

राधिका के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह शादीशुदा है और अपने पति के साथ साल 2012 से रह रहीं हैं।
Advertisment

2. उन्हें छोटी और इंडिपेंडेंट फिल्मों में बहुत सफलता मिली है


किसी भी दूसरे स्टार से थोड़ी अलग राधिका आप्टे को अपनी बॉलीवुड जर्नी में काफी कुछ अलग सीखने और देखने को मिला। अपने बड़े ब्रेक के बाद राधिका आप्टे को कई सारे इंडिपेंडेंट फिल्में करने का मौका मिला जिसमें से कुछ थी पर छेद कौन कितने पानी में और फोबिया जो कहीं ना कहीं उनकी सफलता को बहुत अच्छे से दर्शाती हैं।
Advertisment

3. वह एक लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज में हैं


आपने लोगों को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में तो रहते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी को long-distance मैरिज में रहते हुए देखा है? जी हां राधिका आप्टे अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ एक लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज में है।
Advertisment


वह बताती हैं कि लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप और मैरिज में मिलना बहुत जरूरी है लेकिन हम महीनों में काफी कम दिनों के लिए ही मिलते हैं और कई बार इन दिनों के प्लान भी कैंसल हो जाते हैं।
Advertisment

4. उन्होंने ट्राइबेका अवार्ड भी जीता हुआ है


ऐसे तो राधिका आप्टे को काफी सारे वोट मिले हुए हैं लेकिन उन्हें ट्राय बेताब फिल्म फेस्टिवल में एक एनोलॉजी फिल्म मैथिली में अपने 20 मिनट के कैरेक्टर के कारण ट्राइबेका अवार्ड जीतने का मौका मिला जो कि उनके दिल के बहुत करीब है।
Advertisment

5. राधिका एक मंझी हुई क्लासिकल डांसर हैं


कई सारे लोगों को यह बात पता नहीं होगी लेकिन राधिका आप्टे एक बहुत ही अच्छी क्लासिकल डांसर हैं। उन्हें हमने कभी रील लाइफ में तो इतना डांस करते हुए कभी नहीं देखा पर असलियत में उन्हें डांस का बहुत ही ज्यादा शौक है।

6. राधिका आप्टे की डेब्यू फिल्म शोर इन द सिटी नहीं थी


कई सारे लोग मानते हैं कि राधिका आप्टे ने अपनी एक्टिंग डेब्यू फिल्म शोर इन द सिटी से किया था पर ऐसा नहीं है। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू शाहिद कपूर की फिल्म, वाह! लाइफ हो तो ऐसी से किया था जिसमें मुख्य किरदार में अमृता राव देखने को मिली थीं।

तो ये थे राधिका आप्टे के बारे में 6 यूनिक बातें जो उनको आपका और भी पसंदीदा बना सकती हैं।
एंटरटेनमेंट