Advertisment

Viral Video: यूपी पुलिसकर्मी ने थाने में महिला से की बदसलूकी

उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक पुलिसकर्मी द्वारा थाने के अंदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की गई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है और वीडियो वायरल हो गया है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
up police

UP Cop Abuses Woman In Police Station In Viral Video (Image Credit: The Free Press Journal)

UP Cop Abuses Woman In Police Station In Viral Video: यह पहली बार नहीं है कि महिला के साथ बदसलूकी की गई है, ऐसी खबरें हमें अक्सर देखने को मिलती हैं। ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना में, उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक पुलिसकर्मी द्वारा थाने के अंदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की गई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है और वीडियो वायरल हो गया है। यह घटना शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023, को विजय नगर चौकी, कृष्णा नगर में हुआ। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और सिपाही को ससपेंड कर दिया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Advertisment

Viral Video: यूपी पुलिसकर्मी ने थाने में महिला से की बदसलूकी

'एक्स' पर पोस्ट किए गए वीडियो में, पुलिसकर्मी महिला पर चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है, हालांकि महिला ने उसे अपनी भाषा पर ध्यान देने को कहा। महिला से अभद्रता करते हुए पुलिसकर्मी आपत्तिजनक भाषा और लहज़े का इस्तेमाल करते हुए कहता है, "क्या मैंने तुम्हारी कमर में हाथ डाला था? क्या मैंने तुम्हारा जांघिया खोला था?" उन्होंने महिला पर हिंदी अपशब्द भी कहे।

जाहिर तौर पर, पुलिसकर्मी और महिला पैसे के सौदे पर चर्चा कर रहे थे जो विवाद में बदल गया।  वीडियो में पुलिसकर्मी कह रहा है, 'पैसा गुपचुप तरीके से दिया गया था लेकिन जब पैसे वापस देने की बारी आई तो पूरे लखनऊ जान गया।'

Advertisment

कब तक महिलाओं को सहन करना पड़ेगा 

ऐसी वीडियो जब सामने आती है देखकर बहुत बुरा लगता है कि आज भी महिलाओं के साथ सार्वजनिक रूप में ऐसा अभद्र व्यवहार किया जाता है। यह घटना इस बात को दिखाती है कि हमारा समाज आज भी मर्द प्रधान हैं और मर्दों यह मानते हैं कि उनके पास महिलाओं की कहीं भी, कुछ भी बोलने का अधिकार हैं। जिस शख्स के द्वारा ऐसा बोला गया है वो एक पुलिसकर्मी है लेकिन उसने अपने पद का नाजायज फायदा उठाया। इससे यह पता चलता है कि हमारे समाज में अभी महिला सबसे निचले स्तर है जिसकी कोई इज्जत नहीं है। पुलिसकर्मी द्वारा महिला को ऐसे शब्द बोले गए है जो हम सुन भी नहीं सकते। क्या यह महिला को sexualize नहीं किया गया है? अगर महिलाओं के साथ पुलिस के द्वारा ही ऐसे व्यवहार किया जाएगा तो वे न्याय की अपेक्षा किस से करेंगी। 

उत्तर प्रदेश
Advertisment